उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने दूसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों का ‘रिपोर्ट कार्ड’ पेश किया. इसी क्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने बुधवार को लखनऊ में प्रेस वार्ता की.
इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रमाण पत्र की हमें आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को विभागीय मंत्री होने के नाते तबादले पर सवाल उठाने या अधिकारी से जवाब मांगने का अधिकार है.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने स्वास्थ्य विभाग में तबादलों में हो रही अनियमितताओं पर सवाल उठाए थे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है.
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य विभाग में तबादलों में हुई अनियमितताओं पर सवाल उठाए थे. विधानसभा में केवल दो सदस्य हैं और विधान परिषद कांग्रेस मुक्त हो गई है। कांग्रेस को एसआईटी की जांच की मांग करने का कोई अधिकार नहीं है.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को समझना चाहिए कि अब वह मुख्यमंत्री नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री हैं. सपा हार की सीमा भी पार कर चुकी है. उन्होंने कहा कि अगर कोई शिकायत मिलती है तो जांच कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें – UP: सीएम योगी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, कहा- एकता व अखंडता को अक्षुण्ण स्वर दिया