रायबरेली में बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर पीड़ित दरोगा प्रेम प्रकाश का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह साफ-साफ पुलिस अधीक्षक और दो थानेदारों के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए देखे जा रहा हैं। वहीं आज पीड़ित दरोगा अपनी पत्नी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। जहां उन्होंने मीडिया के सामने रो-रोकर अपनी पूरी बात बताई और पुलिस महकमे पर गंभीर आरोप लगाया। पीड़ित दरोगा प्रेम प्रकाश का लगातार मीडिया सामने हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा था। हाई वोल्टेज ड्रामा देख पुलिस अधीक्षक ने एसओजी के माध्यम से पीड़ित दरोगा को जबरन उठवा लिया। यह सब देख पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
दरअसल सलोन थाना में तैनात एसआई ने एसपी सहित जिले के लालगंज एसओ शिवशंकर तथा ऊंचाहार एसओ बालेंदु गौतम पर अंतरराष्ट्रीय गांजा तस्करी कराने का गंभीर आरोप लगाया है। एस आई प्रेम प्रकाश के आरोपों से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया। जिसके बाद खाकी ही खाकी की दुश्मन बन गई। आवाज उठाने का यह शिला मिला कि अपनी ही तैनाती वाले सलोन थाना में दरोगा को जबरन कमरे के अंदर बैठा दिया गया। अनुशासन हीनता का हवाला देकर तत्काल प्रभाव से उसे लाइन हाजिर किया गया। बीती 27 जनवरी 2023 में उत्पीड़न से आहत एस आई प्रेम प्रकाश ने इस्तीफा लिखा था। जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ