Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
खाटूश्याम मंदिर हादसा: सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही से भक्तों ने गंवाई जान

खाटूश्याम मंदिर हादसा: सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही से भक्तों ने गंवाई जान, PM मोदी और CM गहलोत ने जताया दुख

सीकर । एकादशी मेले पर खाटूश्याम मंदिर में सोमवार सुबह मची भगदड़ में तीन दर्शनार्थी महिलाओं की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचे लाइन में लगे लाखों श्रद्धालुओं के आपा खोने से यह हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब 10 किलोमीटर की जिगजेग रेलिंग के बाद बाबा खाटू श्याम दरबार के अहाते में एक-दूसरे से सटे श्रद्धालु पट खुलने के साथ एक साथ दर्शन करने की होड़ लगाने लगे। इस दौरान धक्का- मुक्की के बीच मची भगदड़ में एक महिला बेहोश होकर गिर गई। हादसे में तीन महिला श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

सुरक्षाकर्मियों से की जा रही पूछताछ


सूचना पर पहुंची खाटूथाना पुलिस ने लाइन में लगे श्रद्धालुओं को रोक कर हालात पर काबू पाया। शवों को खाटू के राजकीय चिकित्सालय की मॉर्चरी में रखवाया और घायलों को भर्ती कराया। हादसे के करीब तीन घंटे बाद खाटू दरबार के दर्शन के लिए पट दोबारा खोले गए। जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी हालात का जायजा लेने पहुंचे।जिला कलक्टर ने व्यवस्था में रही कोताही की जांच कराने और इसमें सुधार करने का भरोसा जताया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मेलास्थल पर लगे सीसीटीवी की सीडीआर से जानकारी जुटाई जा रही है। यहां के सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।

श्यामबाबा के दर्शन के लिए पट बंद करने की समय सीमा तय


इस बीच मृतकों में एक महिला की पहचान शांतिदेवी के रूप में हुई है। दो दूसरी मृत महिलाओं की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। घायलों में पचास वर्षीय शिवचरण, चालीस वर्षीय मनोहर, हरियाणा के करनाल की पचपन वर्षीय इंदिरा देवी, अलवर की चालीस वर्षीय अनोजी देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


दर्शनार्थियों का आरोप है कि यह हादसा सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही से हुआ। जिगजेग को खोलकर मंदिर के अहाते में क्षमता से अधिक श्रद्धालुओं को घुसने दिया गया। इससे धक्कामुक्की के बाद भगदड़ मच गई। गौरतलब है कि एकादशी के पावन दिन करीब पांच लाख श्यामभक्त दर्शन करने पहुंचते हैं। मंदिर कमेटी फाल्गुनी मेले के दौरान चौबीस घंटे दर्शन की सुविधा प्रदान करती है। शेष दिन श्यामबाबा के दर्शन के लिए पट बंद करने की समय सीमा तय होती है।

पीएम मोदी और सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख


हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है कि खाटूश्यामजी में भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत से दुखी हूं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने लिखा कि हादसे में मारी गईं तीनों महिलाओं के परिजनों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं। उन्होंने घायलों की जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
गौरतलब है कि खाटूश्याम जी के मासिक मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। पट बंद होने के कारण श्रद्धालुओं की कई किलोमीटर की लाइन लग जाती है। हर महीने दो बार ग्यारस तिथि पर खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए लाखों लोग उमड़ते हैं। ऐसा अनुमान है कि हर ग्यारस पर राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों से पांच लाख से ज्यादा लोग दर्शन के लिए आते हैं। ग्यारस पर खाटूश्याम जी के दर्शन का विशेष महत्व माना जाता है।

ये भी पढ़े-Rajasthan: खाटूश्याम जी के मंदिर में मची भगदड़ से 3 श्रद्धालुओं की मौत

Exit mobile version