कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर आज शाम थम जाएगा। बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले राज्य की तीनों प्रमुख सियासी दलों बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इन राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख नेता पिछले कुछ दिनों से लगातार राज्य में तूफानी दौरा कर रहे हैं। जहां एक ओर सत्तारूढ़ बीजेपी दक्षिण भारत में अपने गढ़ को बचाने में जुटी है तो वहीं दूसरी तरफ आज गांधी परिवार भी जनता को रिझाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकते दिखाई देगा। दरअसल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज दोपहर एक रोड शो को संबोधित करेंगे।
बीजेपी ने चुनाव प्रचार मेें पीएम को बनाया ढाल
बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल के रुप में अपनी स्थिति मजबूत कर लिए जी तोड़ प्रयास कर रही है। जहां बीजेपी का चुनाव प्रचार ‘डबल इंजन’ की सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय मुद्दों, कार्यक्रमों या केंद्र और राज्य सरकारों की उपलब्धियों पर केंद्रित रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस स्थानीय मुद्दों को ढाल बना रही है। चुनाव प्रचार की बागडोर शुरुआत में स्थानीय नेताओं के हाथों में सौंपी गई थी। लेकिन बाद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा जैसे दिग्गज भी चुनाव प्रचार में शामिल हो गए।
पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार में निभाया फुल किरदार
बता दें कि पीएम मोदी 29 अप्रैल से लेकर अब तक करीब 18 जनसभाएं और छह रोड शो कर चुके हैं। पीएम मोदी ने जनवरी से लेकर तब तक सात बार राज्य का दौरा किया। विभिन्न सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। साथ ही योजनाओं के लाभार्थियों के साथ हुई कई बैठकों को भी संबोधित किया। पीएम मोदी के दौरे ने ना केवल पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया बल्कि मतदाताओं में विश्वास भी भरा। वो विश्वास जिससे पार्टी को वोट में तब्दील होने की उम्मीद नजर आ रही है।