मुंबई: पूरे सम्मान के साथ स्वर कोकिला लता मंगेशकर का शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया गया। लता मंगेशकर के भतीजे आदित्य ने उन्हें शाम 7.17 बजे मुखग्नि दी। अंतिम संस्कार में उनके परिजन, सिनेमा जगत के सितारे, तमाम दिग्गज नेता और फैंस शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिवजी पार्क पहुंचे जहां पीएम ने लता ताई को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, सीएम उद्दव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सचिन तेंदुलकर और अनुपम खेर समेत तमाम दिग्गज श्रद्धांजलि देने शिवजी पार्क पहुंचे थे।
उसके पहले उनके पार्थिव शरीर को ‘प्रभु कुंज’ से शिवाजी पार्क ले जाया गया। तिरंगे में लिपटकर लता मंगेशकर अपने अंतिम सफर पर रवाना हुई। हजारों लोगों की भीड़ लता के अंतिम संस्कार में उमड़ी। जो उनके अंतिम दर्शन कर लता ताई को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते थे।
28 दिन से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लता मंगेशकर भर्ती थी। 8 जनवरी को लता मंगेशकर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां डॉक्टर प्रतीत समदानी और उनकी टीम लता का इलाज कर रही थीं। वहीं लता का परिवार उनकी हेल्थ अपडेट मीडिया को देता रहता था। अब लगभग महीने भर अस्पताल में रहने के बाद लता मंगेशकर दुनिया को छोड़ गई हैं।