कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब विपक्ष जोड़ो की मुहिम पर हैं। इसी सिलसिले में वह उद्धव ठाकरे से मिलकर 2024 में विपक्षी एकता के मसले सहित कई अन्य मुद्दों पर सलाह मशविरा कर सकते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी मुंबई में उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री में उनसे मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान विपक्षी एकता और आम चुनावों की तैयारी और रणनीति को लेकर उद्धव और राहुल के बीच बातचीत होने की संभावना है।
NCP प्रमुख शरद पवार के बाद AAP और TMC को भी जोड़ेगा राहुल!
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिटिंग की थी। इस दौरान शरद पवार ने तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जैसे दलों को साथ लाने पर जोर दिया। इस मिटिंग के बाद राहुल, खरगे और पवार तीनों नेताओं ने कहा कि विपक्षी दलों को एकजुट करने की जरूरत है। सभी लोग इसको लेकर प्रतिबद्ध हैं। यह मिटिंग खरगे के आवास 10 राजाजी मार्ग पर की गई थी।
नीतीश कुमार से मिलकर बोले खरगे, सब मिलकर…
वहीं इससे पहले बुधवार को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। उनसे मुलाकात के बाद खरगे ने कहा था कि कल नीतीश जी और तेजस्वी ने विपक्षी एकता को लेकर हम लोगों के साथ बातचीत की थी। पूरा विपक्ष मिलकर लोकतंत्र, संविधान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बचाने के लिए काम करेंगे।
शरद पवार से राहुल की मुलाकात क्यों है खास
यह मुलाकात इसलिए खास है कि क्योंकि हाल ही में शरद पवार ने अडाणी मामले को लेकर कांग्रेस से अलग राय रखी थी। दरअसल पिछले दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने कहा था कि अडाणी मामले में संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया जाता है तब भी केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के संसद में संख्या बल को देखते हुए समिति में उसका बहुमत होगा। इसलिए जांच के परिणाम पर संदेह उत्पन्न होगा।