देश में होने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी पारा लगातार चरम पर बढ़ता दिख रहा है। हर कोई अपनी पूरी कोशिश कर रहा है। जहां एक तरफ विपक्षी एकता का एक नजारा I.N.D.I.A गठबंधन के नाम पर देखने को मिला है तो, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नीत वाले एनडीए गठबंधन ने भी ताल ठोक दी है। विपक्ष ने कांग्रेस समेत 26 दलों को एकजुट कर बीजेपी को हराने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है। दूसरी ओर बीजेपी भी अपना कुनबा बढ़ा कर विपक्ष को टक्कर देने के लिए ताकत लगा रही है। विपक्ष को 105 सीटों पर बीजेपी को हराने एक बड़ी चुनौती है।
2019 और 2014 लोकसभा के आंकड़े
बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को 2019 और 2014 में हुए लोकसभा चुनावों के दिलचस्प आकंड़ो पर भी एक बार नजर डालनी चाहिए क्योंकि ये आकंड़े बड़ी चुनौती के रूप में सामने आए है। लेकिन ये आकंड़े 2024 लोकसभा चुानवों के लिए कितने प्रभावशाली होंगे ये कहना अभी गलत होगा। बात अगर 2019 लोकसभा चुनावों की करे तो सत्तारूढ़ बीजेपी ने तीन लाख वोटों के अंतर में 105 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं 2019 लोकसभा के मुताबिक 2014 में भी बीजेपी ने तीन लाख वोटों के साथ ही सत्ता में कदम रखा था।
2019 में बीजेपी ने 164 सासंदों के साथ जीत हासिल की
2019 लोकसभा चुनावों के आकंड़ों पर नजर डाली जाए तो दो लाख वोटों के अतंर में 236 सासंदों में से 164 सासंद बीजेपी के थे।। बीजेपी ने दो लाख वोटों के अतंर में 236 सासंदों में से 164 सासंद बीजेपी के थे। वहीं तीन लाख वोटों के अतंर से जितने वाले 131 में से 105 सासंद बीजेपी के थे और बाकी 26 सासंदों में से 5 सासंद कांग्रेस और 10 डीएंमके के बने। बीजेपी के 5 सासंद तो ऐसे रहे जिन्होंने 5 लाख से भी ज्यादा वोट हासिल किए। अब इन आकंड़ो के अनुसार बीजेपी को टक्कर देना विपक्ष के लिए किसी पहाड़ तोड़ने जितना ही है। देखना यह होगा कि क्या विपक्षी एकता जोर दिखा पाती है या बीजेपी अपने कुनबे के साथ एक बार फिर अपना दबदबा जमा लेगी।