लखनऊ के जियामऊ (Jiamau) इलाके में फर्जी दस्तावेजों के जरिये शत्रु संपत्ति (Enemy Property) पर कब्जा करके अवैध निर्माण कराने के मामले में आरोपी माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे उमर अंसारी (Omar Ansari) के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस मामले में उमर के अलावा उसका विधायक भाई अब्बास अंसारी (Abbas Ansari), पिता मुख्तार और सहित अन्य कई लोग आरोपी है। एमपीएमएलए कोर्ट (MPMLA Court) के विशेष एसीजेएम अम्बरीश श्रीवास्तव ने सोमवार को वारंट जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 अप्रैल की तारीख तय की है।
आरोपी मुख्तार अंसारी, अब्बास और उमर अंसारी के खिलाफ साजिश, धोखाधड़ी और कूटरचना आदि के साथ ही सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत चार्जशीट दायर की जा चुकी है। मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस मुख्तार को कोर्ट में पेश करेगी।
इस मामले की एफआइआर 27 अगस्त, 2020 को प्रभारी लेखपाल सुरजन लाल ने थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी। इसके अनुसार राजधानी लखनऊ के जियामऊ इलाके की एक निष्क्रांत जमीन पर फर्जी दस्तावेजों के जरिये और अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर आरोपियों ने अवैध रूप से मकान का निर्माण कराया।