Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Lucknow: सीएम योगी से मिलकर मिलिंडा गेट्स ने कहा

Lucknow: सीएम योगी से मिलकर मिलिंडा गेट्स ने कहा इनसे मिलती है प्रेरणा, दुनिया को योगी मॉडल से सीखने की है जरूरत

लखनऊ: प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए योगी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इस बीच बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की को-फाउंडर मिलिंडा गेट्स ने बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की. उत्तर प्रदेश आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिलिंडा गेट्स और उनके सहयोगियों का स्वागत किया। इस मुलाकात के दौरान मिलिंडा गेट्स ने योगी सरकार के साथ स्वास्थ्य, पोषण और कृषि के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को और बढ़ाने पर चर्चा की।

गेट्स फाउंडेशन के CEO ने की योगी सरकार की तारीफ

मिलिंडा गेट्स ने कहा कि हाल के वर्षों में कोविड प्रबंधन और इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी पर नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश ने जैसा काम किया है, वह एक अनुकरणीय मॉडल है। कोविड की चुनौतियों के बीच यूपी के सघन जनसंख्या घनत्व और विविध सामाजिक चुनौतियों का सामना यहां के नेतृत्व ने जिस प्रकार किया वह अत्यन्त सराहनीय है। इतनी बड़ी और सघन आबादी के बीच वैक्सीनेशन का जैसा काम हुआ, उससे दुनिया को सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा, वित्तीय समावेशन, पोषण, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश की कोशिशें प्रेरणा देने वाली हैं। उत्तर प्रदेश न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए मॉडल है।

मिशन शक्ति को लेकर सीएम योगी ने बताई ये बात

महिला सशक्तिकरण के लिए उत्तर प्रदेश में जारी मिशन शक्ति के प्रयासों और परिणामों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह अभियान महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के तीन आयामों पर केंद्रित है। पुलिस भर्ती में 20 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। आज प्रदेश के हर ग्राम पंचायत में महिला बीट सिपाही की तैनाती की गई है। यह सुरक्षा के साथ-साथ जनजागरूकता के प्रयासों को भी बल दे रही हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिला सुरक्षा को मजबूत करते हुए पैनिक बटन की व्यवस्था की गई है। प्रदेश सरकार के इस अभियान को केंद्र सरकार की सराहना भी मिली है। बैंकिंग सखी जैसी योजनाओं ने न केवल गांवों में वित्तीय समावेशन को मजबूत किया है, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी यह महत्वपूर्ण है। कुपोषण की समस्या के समाधान के लिए महिला स्वयंसेवी समूहों द्वारा कार्य किया जा रहा है।

मिलिंडा गेट्स ने महिला स्वयंसेवी समूहों की भूमिका को सराहा

इसके आगे मिलिंडा गेट्स ने कहा कि यूपी में विकास की अपार संभावनाएं हैं. विगत वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर की बेहतरी के लिए जैसा कार्य किया है, वह अभूतपूर्व है. यूपी का विकास शानदार है, उसकी दिशा सही है. इसकी जितनी सराहना की जाए कम है. उत्तर प्रदेश में पोषण मिशन की सफलता को लेकर मिलिंडा गेट्स ने महिला स्वयंसेवी समूहों की भूमिका को सराहा. साथ ही कृषि प्रधान देश के सबसे बड़े राज्य में एफपीओ के गठन को बढ़ावा देकर किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की.

कोरोना काल में यूपी को फाउंडेशन से सहयोग मिला- CM योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि, यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि भारत की आजादी के अमृत वर्ष में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को दिसंबर 2022 से दिसंबर 2023 तक विश्व के बड़े राष्ट्रों के समूह जी-20 की अध्यक्षता करने का सुअवसर मिला है. यह कालखंड पूरी दुनिया की सुख, समृद्धि और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगा. बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (BMGF) ने स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिया है. कोविड की चुनौतियों के बीच यूपी को फाउंडेशन से लॉजिस्टिक्स और तकनीकी सहयोग मिला. इसके लिए हम फाउंडेशन के आभारी हैं.

प्रदेश ने हेल्थ और पोषण के क्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त की

सीएम योगी ने आगे कहा, प्रदेश ने हाल के सालों में हेल्थ और पोषण के क्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त की है. पिछले 40 साल से बच्चों के असमय काल कवलित होने का कारण बनी रही इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी से मृत्यु को 95% तक कंट्रोल किया गया. साथ ही चिकनगुनिया, कालाजार जैसे संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए हमें फाउंडेशन ने सहयोग किया है. इंसेफेलाइटिस सहित विभिन्न जल जनित बीमारियों, कोविड प्रबंधन सहित लोक स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमें यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन और पाथ जैसी वैश्विक संस्थाओं से अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ है. परस्पर सहयोग से आगे भी ऐसे प्रयास किये जाते रहेंगे।

स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर किया गया सॉफ्टवेयर डेवलप

सीएम योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर बहुत कुछ किया जाना बाकी है. हमारे पास दक्ष नर्सिंग/पैरामेडिक्स की उपलब्धता बड़ी चुनौती है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश में मिशन निरामया, अंतर्गत एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया गया है, जो नर्सिंग पैरामेडिकल स्टाफ की ट्रेनिंग और कौशल विकास का अच्छा मॉडल बना है. योग्य, और कुशल, प्रोफेशनल नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिक्स तैयार करने के लिए फाउंडेशन हमें सहयोग कर सकता है. कोविड 19 के शुरुआत के समय प्रदेश के 36 जिलों में आईसीयू और वेंटिलेटर की सुविधा नहीं थी, तब सरकार ने सभी जिलों में डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल डेवलप करते हुए वेंटिलेटर और आईसीयू की उपलब्धता सुनिश्चित की.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिला सुरक्षा को लेकर पैनिक बटन की व्यवस्था

महिला सशक्तिकरण को लेकर यूपी में चल रहे मिशन शक्ति के प्रयासों और परिणामों की चर्चा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह अभियान महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के तीन आयामों पर केंद्रित है. पुलिस भर्ती में 20% पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. आज प्रदेश के हर ग्राम पंचायत में महिला बीट सिपाही की तैनाती की गई है। यह सुरक्षा के साथ-साथ जनजागरूकता के प्रयासों को भी बल दे रही हैं. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिला सुरक्षा को मजबूत करते हुए पैनिक बटन की व्यवस्था की गई है। प्रदेश सरकार के इस अभियान को केंद्र सरकार की सराहना भी मिली है. बैंकिंग सखी जैसी योजनाओं ने न केवल गांवों में वित्तीय समावेशन को मजबूत किया है, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी यह महत्वपूर्ण है. कुपोषण की समस्या के समाधान के लिए महिला स्वयंसेवी समूह कार्य कर रहे हैं.

विकास में महिलाओं की होगी अहम भूमिका- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के प्रयासों से अभिभूत मिलिंडा गेट्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के प्रयासों से महिलाओं के आत्मविश्वास में अभिवृद्धि होगी और उनमें उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास हो सकेगा. इस तरह देश और प्रदेश के विकास में यह महिलाएं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकेंगी. इन प्रयासों ने यह सिद्ध किया है कि महिलाएं भी नेतृत्व कर सकती हैं. सीएम योगी ने आगे कहा, 10-12 फरवरी 2023 तक प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन में सहभाग करने का मिलिंडा गेट्स व उनके सहयोगियों को आमंत्रण भी दिया.

इसे भी पढ़ें – UP Sarkari Naukri: नए साल पर योगी सरकार युवाओं को देगी नौकरियों का बंपर गिफ्ट, लगभग 49,000 पदों पर निकलेगी जॉब

Exit mobile version