हाल ही में प्रदेश में निकाय चुनाव हुए है। जिसके बाद से कई सांसद और विधायक के खिलाफ शिकायत मिल रही थी। अब यूपी बीजेपी ने निकाय चुनाव के सभी 98 जिलाअध्यक्षों से निकाय चुनाव की रिपोर्ट मांगी है। निकाय चुनावों में भाजपा ने 17 नगर निगम में महापौर, 89 नगर पालिका परिषद और 191 नगर पंचायत में अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है। साथ ही 813 पार्षद, नगर पालिकाओं में 1360 और नगर पंचायत में 1403 सभासद बीजेपी के टिकट पर जीत के आए है।
अब बीजेपी ने सभी जिलाअध्यक्षों से रिपोर्ट माँगी है कि प्रत्याशियों के जीत का प्रमुख आधार क्या था और हार का क्या कारण था। जिलाअध्यक्षों की रिपोर्ट के आंकलन के बाद शीर्ष नेतृत्व आगे की करवाई करेंगे। जिन सीट पर सांसद, विधायक या पार्टी पदअधिकारियों के भीतरघात से पार्टी को नुकसान हुआ उसका भी आकलन किया जाएगा। पार्टी को हराने में सक्रिय रहे नेताओं के खिलाफ नोटिस देने निलंबित करने या निष्कर्षित करने की करवाई हो सकती है।