उत्तर प्रदेश: लखनऊ में हाल ही में खुले लुलु मॉल उद्घाटन के बाद से ही कापी चर्चाओं में है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार 10 जुलाई को लुलु मॉल का उद्घाटन किया. जिसके बाद मंगलवार यानी 12 जुलाई को कुछ लोग लुलु मॉल के कैंपस में नमाज पढ़ते नजर आए. इस वीडियो के वायरल होने पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने कड़ी आपत्ति जताई थी.
लुलु मॉल प्रबंधन ने थाने में नमाज पढ़ने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने धारा 153ए, 295ए, 341 और कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. लखनऊ में धारा 144 के तहत सार्वजनिक स्थानों पर नमाज़ अदा करने या पूजा-पाठ करने पर प्रतिबंध है.
सीएम योगी ने किया था लुलु मॉल का उद्घाटन
इस पूरे विवाद को देखते हुए दक्षिणपंथी संगठन अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कुछ सदस्यों ने गुरुवार को लुलु मॉल (LuLu Mall) के गेट पर धरना-प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि एक समुदाय विशेष के लोगों को मॉल के अंदर नमाज पढ़ने की अनुमति दी जा रही है.
वीडियो पर हिंदू समाज ने जताई आपत्ति
शिशिर चतुर्वेदी ने आगे कहा कि अगर इन लोगों को नमाज अदा करने की अनुमति मिल रही है तो मॉल के अधिकारियों को भी हिंदुओं और अन्य धार्मिक लोगों को मॉल के अंदर प्रार्थना करने की अनुमति देनी चाहिए. अब इस पूरे मामले को बढ़ता देख लुलु मॉल के महाप्रबंधक समीर वर्मा ने इन सभी आरोपों पर सफाई देते हुए एक वीडियो जारी किया.
लुलु मॉल में नमाज पढ़ने पर FIR दर्ज
इस वीडियो में लुलु मॉल (LuLu Mall) के महाप्रबंधक समीर वर्मा (Sameer Verma) ने कहा कि लुलु मॉल सभी धर्मों का सम्मान करता है. मॉल के अंदर किसी भी धार्मिक कार्य या पूजा की अनुमति नहीं है, हम अपने कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों को ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रशिक्षित करते हैं.
Read Also – LuLu Mall: लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज के बाद हुआ विवाद, वीडियो वायरल होने पर हिंदू समाज ने जताई आपत्ति