Mallikarjun Kharge Congress President: कांग्रेस में खड़गे युग शुरू हो गया है. जीत के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी (Congress) के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में कमान संभाली. अध्यक्ष का पद संभालने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) के तौर पर नेताओं को संबोधित किया.
इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस पद तक पहुंचाने के लिए अपनी पार्टी का शुक्रिया अदा और कहा कि सोनिया गांधी के ब्लूप्रिंट को ही आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालने पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, आज मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है, आज एक सामान्य कार्यकर्ता को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष चुनकर ये सम्मान देने के लिए आप सबका हार्दिक आभार और धन्यवाद देता हूं.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, आज इस अवसर पर कांग्रेस के करोड़ों कार्यकर्ता की तरफ से सोनिया गांधी जी के बहुमूल्य योगदान के प्रति मैं हृदय से आभार प्रकट करना चाहूंगा। आपने कांग्रेस को रात-दिन एक करके संभाला है और आपके नेतृत्व में 2 बार UPA की सरकार बनी. उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र को बदलने का प्रयास किया जा रहा है. सत्ता में बैठे लोग लोकतंत्र को कमजोर करेंगे. हम झूठ, धोखे और नफरत के इस जाल को तोड़ देंगे. कांग्रेस 137 सालों से लोगों के जीवन का हिस्सा है.
इसे भी पढ़ें – Mallikarjun Kharge: कांग्रेस में आज से शुरू होगा ‘खड़गे युग’, सोनिया-राहुल गांधी की मौजूदगी में संभालेंगे पार्टी की कमान