दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कि मुश्किले लगातार बढ़ती ही जा रही है। आज एक बार फिर से मनीष सिसोदिया CBI के सामने पेश होंगे। अब शराब घोटाले को लेेकर उनसे पूछताछ होगी। वहीं मनीष सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी की अशंका जताई है। वहीं इससे पहले भी मनीष सिसोदिया से 9 घंटे पूछताछ हो चुकी है। आज मनीष सिसोदिया CBI दफ्तर जाने से पहले राजघाट गए और महात्मा गांधी को श्रद्धांजली दी। इससे पहले CBI ने उन्हें 19 फरवरी को पेश होने का समन भेजा था।
वहीं सिसोदिया के पास वित्त विबाग भी है इसलिए उन्होंने बजट की तैयारियों का हवाला देकर पिछली तारीख में पेश होने में असमर्थता जता दी थी। इसके बाद सीबीआई ने उन्हें आज की तारीख दी थी। बता दें कि मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग करने की बात करते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी आशंका जताई है कि एजेंसियां उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। दरअसल इस मामले में दाखिल चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। चार्जशीट दाखिल होने के करीब 3 महीने बाद मनीष सिसोदिया से पूछताछ हो रही है। आज की पूछताछ में CBI दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े सवालों के जवाब तलाशेगी। इसके अलावा शराब कारोबारियों से सिसोदिया के कथित संबंधों से जुड़े सवाल भी पूंछे जाएंगे। इस केस से जुड़े गवाहों के बयानों पर भी सिसोदिया का पक्ष जाना जाएगा।
क्यों उठे शराब नीति पर सवाल?
- थोक लाइसेंस धारकों का कमीशन बढ़ाकर 12% फिक्स किया।
- बड़ी कंपनीयों की मोनॉपोली बढ़ाने के आरोप लगे
- शराब सरकारी दुकानों नहीं केवल निजी दुकानों बेचेंगी
- शराब दुकानदार भारी रियायत पर शराब बेच रहे थे
- पहले से ज़्यादा बड़ी दुकानें खुलीं, चर्चा बढ़ी
मार्च 2021- मनीष सिसोदिया ने नई आबकारी नीति का एलान किया- नई शराब नीति की ख़ास बातें
- अब शराब बस निजी क्षेत्र बेचेगा
- न्यूनतम 500 वर्ग फ़ुट क्षेत्र में खुलेगी दुकान
- दुकान का कोई भी काउंटर सड़क पर नहीं होगा
- दिल्ली में शराब की दुकानों का समान वितरण
- कुल दुकाने 850 थीं, उतनी ही रहेंगी
- नई नीति से राजस्व 1500-2000 करोड़ रु बढ़ने की उम्मीद थी
- नवंबर 2021 – नई शराब नीति लागू
- मई 2022 – नए LG ने ज़िम्मा संभाला, मुख्य सचिव को जांच के निर्देश
- जुलाई 2022 -मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर LG ने CBI जांच की सिफ़ारिश की
- 19 अगस्त -मनीष सिसोदिया के घर पर CBI का छापा