Manish Sisodia: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस (lookout circular) जारी किया गया है. जिसके बाद, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उनके खिलाफ इस नोटिस पर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्वीट कर सवाल किया सवाल किया है.
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?
दरअसल, कथित आबकारी घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के समेत 13 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (lookout circular) जारी किया गया है ताकि कोई देश छोड़कर न जा सके. इससे पहले 20 अगस्त की सुबह CBI ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापा मारा था. यह छापेमारी 14 घंटे तक चली थी.
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, पूरी दुनिया दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की चर्चा कर रही है. वे इसे रोकना चाहते हैं। इसलिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रियों पर छापेमारी और गिरफ्तारी चल रही है. हम, दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे.
केंद्र ने CBI भेजी, पूरा cooperate करेंगे- सीएम
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, 75 साल में जिसने भी अच्छा काम करने की कोशिश की उसे रोक दिया गया. इसलिए भारत पीछे रह गया. जिस दिन दिल्ली के शिक्षा मॉडल की तारीफ हुई और अमेरिका के सबसे बड़े अखबार NYT के पहले पन्ने पर मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के गृह केंद्र ने सीबीआई को भेजा. सीएम ने कहा, CBI का स्वागत है, हम पूरा cooperate करेंगे. पहले भी कई जाँच/रेड हो चुके हैं. कुछ नहीं निकला. अब भी कुछ नहीं निकलेगा.
ये भी पढ़ें – Delhi liquor Policy: डिप्टी सीएम Manish Sisodia के खिलाफ CBI की बड़ी कार्रवाई, देश छोड़ने पर लगी रोक, लुकआउट सर्कुलर जारी