Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Mathura: चूहे पर लग रहा झूठा आरोप, SP ने उठाया सच पर्दा, कहा- चूहों ने

Mathura: चूहे पर लग रहा झूठा आरोप, SP ने उठाया सच पर्दा, कहा- चूहों ने नहीं खाया 581 किलो गांजा

राई का पहाड़ का बनाना कहावत को आपने सुनी ही होगी। लेकिन इस कहावत को मथुरा पुलिस ने अब सच कर दिखाया है। पुलिस ने ऐसा कारनामा रचा है जिसे सुनकर कोर्ट भी हैरान रह गए कि ये हुआ तो हुआ कैसे।

581 किलो गांजा डकार गए ‘नशेड़ी चूहे’

दरअसल मथुरा पुलिस ने जब कोर्ट को बताया कि थाना शेरगढ़ और हाईवे में पकड़ी गई 581 किलो गांजे की खेप को थाने के मालखाने में चूहे खा गए। ये सुनकर न्यायाधीश हक्का-बक्का रह गया। बता दें कि इसकी रिपोर्ट ADJ सप्तम के न्यायालय में पेश की गई है। इस रिपोर्ट को देखकर न्यायाधीश भी की आंखे खुली की खुली रह गई। वहीं ADJ सप्तम के न्यायालय ने दोनों थाना प्रभारियों को इस मामले के सबूत कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा SSP को भी चूहों से बचाव करने के निर्देश दिए हैं।

26 नवंबर तक मांगा साक्ष्य

बता दें कि मथुरा के थाना शेरगढ़ में पकड़ी गई 386 किलो गांजे की खेप और सन 2018 में थाना हाइवे में पकड़ी गई 195 किलो गांजे की खेप माल खाने में रखी थी। अब दोनों थाना प्रभारियों को एडीजे सप्तम के न्यायालय मुकदमे के ट्रायल के दौरान गांजे की सील बंद मुहर लगे पैकेट न्यायालय में प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए थे। जबकि थाना प्रभारियों ने अदालत में एक रिपोर्ट पेश की। जिसके अनुसार थाने के मालखाने में रखे गांजे को चूहे खा गए है और बचे हुए गांजे को नष्ट कर दिया है। इस अजीबोगरीब रिपोर्ट को देखते हुए कोर्ट ने 26 नवंबर तक इस मामले के साक्ष्य कोर्ट में पेश करने के आदेश दे दिए हैं।

अब थाना प्रभारियों के बदले सुर 

इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इसके साथ ही अब थाना प्रभारियों के सुर भी बदल गए हैं। इस बीच हाईवे के इंस्पेक्टर छोटेलाल ने बताया कि 7 अक्टूबर 2022 को हुई भारी बारिश के बाद थाने में पानी भर गया था। जिसके चलते गांजा खराब हो गया। जो अभी तक हमारे पास थाने में रखा है। वहीं इंस्पेक्टर शेरगढ़ सोनू कुमार ने भी एक बयान देते हुए कहा है कि हमारे पास पूरा गांजा थाने में मौजूद है। जिसे हमने कोर्ट के सामने पेश भी कर दिया है। परंतु बारिश से मालखाने में उसपर पानी गिर गया था। हैरानी की बात तो ये है कि दोनों इस्पेक्टर अपनी-अपनी सफाई में लगभग एक सी दलील दे रहे हैं।

वहीं इस मामले में पुलिस की फजीहत हो रही है। जिसके चलते पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। वह मामला कोर्ट में होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं। वहीं SP सीटी ने कहा है कि कल से गलत खबर चल रही है। गांजा बारिश से घराब हो गया है।

Exit mobile version