उत्तर प्रदेश के अमेठी से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बीजेपी के मंडल अध्यक्ष को सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। आरोपियों ने पत्र के जरिए मंडल अध्यक्ष का सिर तन से जुदा करने वाले को 4 लाख का इनाम देने का जिक्र की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक किसी ने देर रात बीजेपी मंडल अध्यक्ष के घर पर खड़ी कार के पीछे शीशे पर धमकी भरा पत्र चस्पा किया गया। इस धमकी भरे पत्र से इलाके में हड़कंप मचा गया है।
इसके बाद बीजेपी नेता ने पुलिस को मामले की शिकायत करते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि जिला मुख्यालय गौरीगंज मंडल के मंडल अध्यक्ष संतोष द्विवेदी को जान से जान से मारने की दी गई है। सुबह नेताजी जब निजी काम के लिए घर से निकलने लगे तो कार के पीछे धमकी भरा देखा तो डर गए। पत्र में लिखा था अध्यक्ष संतोष द्विवेदी का सिर तन से जुदा करने वाले को 4 लाख रुपए दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने पत्र में लिखा कि इसने मुसलमानों का जीना हराम कर रखा है
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। वहीं बीजेपी नेता द्विवेदी का कहना है कि हम देर रात सो गए थे। सुबह ये पत्र बरामद हुआ। जिसके बाद हमने पुलिस को इसकी सूचना दी है। वहीं प्रशासन ने भी हमें कार्रवाई का भरोसा दिलवाया है।