अक्सर आपने शादी या किसी होटल से रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल होते देखा होगा। एक बार फिर से रोटी पर थूकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस बार यह वीडियो मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के कस्बा मवाना के एक रेस्टोरेंट से सामने आया है। यही रोटियां ग्राहकों को परोसी जा रहीं थी। वीडियो वायरल होते ही लोगों में रोष फैल गया है।
इन तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरीके से रेस्टोरेंट में रोटी बनाने वाला रसोइया रोटी बनाते समय उस पर थूकता हुआ नजर आ रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से मवाना थाना पुलिस वायरल वीडियो का पता लगाने में लगी है कि यह किस रेस्टोरेंट का वीडियो है।
इससे पहले भी देखे गए ऐसे वीडियो
वहीं थाना मवाना प्रभारी का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान ले लिया गया है। जल्दी मामले में जांच कर कार्यवाही की जाएगी। इससे पहले भी मेरठ से कई बार इस तरह के वीडियो देखे गए हैं। बीते दिनों भी एक वीडियो चर्चा का विषय बना था, जो नजीबाबाद के एक होटल का था।
जहां रोटी बनाने वाला रसोइया आटे पर थूककर रोटी बना रहा था। हालांकि पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया। वहीं इससे पहले मेरठ और उसके आसपास के जिलों में कई बार शादी समारोहों में रोटी या नान पर थूक लगाने के मामले सामने आ चुके हैं।