मेरठ एसओजी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के किदवई नगर में एक मकान में बनाए जा रहे नामी कंपनियों के नकली मिर्च मसाले जब्त किए हैं। बताया गया कि लिसाड़ी गेट के किदवई नगर के रहने वाले आसिफ के मकान में यह मिलावट का धंधा चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम ने किदवई नगर पहुंचकर आशिक के मकान पर छापा मारा तो, एसओजी की टीम के होश उड़ गए। क्योंकि वहां पर नामी कंपनियों के नाम पर धनिया और मिर्ची पाउडर बनाकर लोगों को जहर परोसा जा रहा था। इस दौरान टीम ने मौके से छह क्विंटल मसाले जब्त किए।
प्रयोगशाला मेें परीक्षण के लिए भेजे नमूने
बताया जा रहा है कि बीते कई सालों से आसिफ यह धंधा कर रहा है। पकड़े गए मिर्च मसालों की कीमत तकरीबन 20 लाख रुपए बताई गई है। वहीं एसओजी की टीम ने फूड डिपार्टमेंट की टीम को भी सूचना दी है। बताया गया कि मसाले के साथ ही यहां से होलोग्राम युक्त खाली पैकेट, पैकिंग की मशीन सहित अन्य सामान भी बरामद हुआ है। एसओजी की टीम ने पांच नमूने परीक्षण के लिए प्रयोगशाला को भेजे हैं।
रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसओजी प्रभारी लोकेश अग्निहोत्री की टीम ने लिसाड़ीगेट पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। टीम को लगातार सूचनाएं मिल रही थीं कि यहां नाम कंपनियों के नाम पर रैपर में नकली हल्दी, धनिया और लाल मिर्च पाउडर भरकर बाजार में बेचा जा रहा है।
600 किलो नकली मसाले जब्त
इस बीच मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अधिकारी शिव कुमार मिश्रा ने बताया कि करीब 600 किलो नकली मसाले जब्त किया गया हैं। बाजार में इसकी कीमत करीब 20 लाख बताई जा रही है। मसालों के नूमने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं। वहीं शुरुआती जांच में नायब के पास लाइसेंस मिला है। लेकिन पैकिंग गलत तरीके से की जा रही थी।