मिर्जापुर वन विभाग कर्मचारियों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई की। उसने युवक को पहले पेड़ में बांधा और फिर डंडे से जानवरों की तरह मारने लगा। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने बताया कि शिकार करने के लिए जाने के आरोप में उसे घर से पकड़ कर पीटा गया। कैमूर वन्य जीव प्रभाग के अधिकारियों ने कहा कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर हालिया आरओ को पत्राचार किया गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी ।
जानिए पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र में एक युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई करने का वीडियो चर्चा में आया है। वीडियो में एक युवक को पेड़ के सहारे खड़ा किया हैं। दो लोगों ने उसका हाथ पीछे से पकड़ रखे है। जबकि एक खाकी वर्दीधारी हाथ लिए में डंडे से युवक की पिटाई कर रहा है। युवक के चिल्लाने पर चुप रहने को कहा जा रहा है। युवक बिलखते हुए साहब छोड़ दीजिए की गुहार लगा रहा है ।
इस मामले को लेकर कैमूर वन्य जीव प्रभाग के वन्य जीव प्रतिपालक अधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है । हलिया क्षेत्र के रेंजर आफिसर को पत्र लिख जांच रिपोर्ट मांगी गई है। इस मामले में कितनी सच्चाई है । यह जांच में सामने आयेगा। वनकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।