उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में एक संवेदनात्मक मामला सामने आया है. यहां जहरीला फल खाने से बच्चों की तबीयत खराब हो गई. दरअसल यहां के रहने वाले 16 बच्चे खेल रहे थे. खेलते-खेलते बच्चों ने जेट्रोफा का फल खा लिया था. इस फल को खाने से बच्चे बीमार हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. मीरजापुर के चुनार थाना क्षेत्र के कांसीराम आवास इलाके से मामला सामने आया है.
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की हालत बिगड़ती देख उन्हें जिले के दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल अस्पताल के प्रमुख डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. इलाके के लोगों ने बताया कि चुनार के कांसीराम आवास कालोनी के कुछ बच्चें स्कूल से घर आए थे. इसके बाद बच्चे पास के ही एलआईसी परिसर में जाकर खेलने लगे. इस दौरान बादाम समझकर मासूम बच्चों ने जेट्रोफा का फल खा लिया.
खेल-खेल में बच्चों ने बादाम समझकर खाया जहरीला फल
जिसके बाद इस फल को खाने के कुछ ही घंटों में बच्चों के पेट में दर्द होने लगा. पेट दर्द के साथ-साथ उसे दस्त भी होने लगे. बच्चों को उल्टी-दस्त होने पर बीमार बच्चों को चुनार स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां उनकी तबीयत और बिगड़ने लगी. इस दौरान बच्चों की बिगड़ती हालत और बढ़ती संख्या को देखते हुए उन्हें मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया. आनन-फानन में एंबुलेंस से बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें – Gaziabad News: रैपिड रेल के प्रोजेक्ट से बढ़ी जमीन की कीमतें, अवैध प्लाटिंग से परेशान जीडीए ने कालोनियों पर चलाया पीला पंजा