यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा से पहले बागपत के एक कॉलेज का बड़ा कारनामा सामने आया हैं। जहां तत्कालीन प्रधानाचार्य की लापरवाही से 106 छात्र-छात्राओं को दिव्यांग दर्शाया गया है। इन सभी छात्र छात्राओं मैं किसी को ब्लाइंड तो किसी को मूकबधिर बताया गया है। और यह खुलासा हुआ परीक्षा के अनुक्रमांक सूची से जिसकी शिकायत वर्तमान प्रधानाचार्य ने बागपत डीआईओएस को और संबंधित अधिकारियों को की है।वही इस लापरवाही के बाद शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है
106 नॉर्मल परीक्षार्थियों को बना दिया दिव्यांग
दरअसल पूरा मामला बागपत जनपद के थाना रमाला क्षेत्र अंतर्गत डीएवी इंटर कॉलेज किशनपुर बराल का है। जहां के प्रधानाचार्य ने जब बोर्ड परीक्षाओं के लिए आई छात्रों के अनुक्रमांक की सूची देखी तो दंग रह गए। सूची में 106 छात्रों के अनुक्रमांक के आगे ब्लाइंड और डंप लिखा हुआ था जिसका मतलब है। कि छात्र छात्राओं के शारीरिक अंगों में कुछ कमियां हैं, या यूं कह लें कि वह दिव्यांग है।
जिसके बाद जब प्रधानाचार्य ने इसकी जानकारी जुटाई तो एक बड़ी लापरवाही सामने आई। जिसके बाद तत्काल इसकी शिकायत बागपत के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई बकायदा प्रधानाचार्य द्वारा पत्र लिखकर शिक्षा विभाग से इन छात्र-छात्राओं के अनुक्रमांक के दौरान जो त्रुटि हुई है उसे सुधारने की मांग की गई है। इतना ही नहीं वर्तमान प्रधानाचार्य के मुताबिक यह लापरवाही तत्कालीन प्रधानाचार्य द्वारा की गई है। जो निंदनीय है फिलहाल इस कारनामे ने शिक्षक विभाग में हड़कंप मचा दिया है