बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर लगे गंभीर आरोपों की वजह से, विभिन्न राजनीतिक दल- आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकदल और भारतीय किसान यूनियन बीजेपी पर लगातार वार कर रही है। ये सभी दल पहलवानों के समर्थन में है। इसी कड़ी में पहलवानों को अब राहुल गांधी का भी समर्थन मिल गया है।
क्या बोले राहुल गांधी?
बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को अब राहुल गांधी का समर्थन मिल गया है। राहुल गांधी ने पहलवानों के समर्थन में कहा है कि 25 अंतरराष्ट्रीय मेडल लाने वाली बेटियां आज न्याय के लिए गुहार लगा रही है। जिसके ऊपर दो FIR यौन शोषण के मामले है, जिसमें बृजभूषण सिंह पर 15 घिनौने आरोप लगाए है। 15 घिनौने आरोपों वाला सांसद पीएम के सुरक्षा कवच में सुरक्षित है। पहलवानों की ऐसी हालात के जिम्मेदार मोदी सरकार है।
बृजभूषण पर लगे गंभीर आरोप
पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुई हैं। इनमें से एक नाबालिग द्वारा की गई है। दोनों एफआईआर में बृजभूषण सिंह के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शिकायत के मुताबिक गलत तरीके से टच करना, किसी बहाने से छाती के ऊपर हाथ रखने की कोशिश करना, , छाती से पीठ तक हाथ को ले जाना, पीछा करना जैसी बातें शामिल करना है।
बृजभूषण पर लगे गंभीर आरोपों की वजह से , विभिन्न राजनीतिक दल- आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकदल और भारतीय किसान यूनियन बीजेपी पर लगातार वार कर रही है। ये सभी दल पहलवानों के समर्थन में है। ऐसे में ये मामला और भी ज्यादा खींचा तो बीजेपी को भारी नुकसान हो सकता है।