विनेश फोगाट ने 6 मार्च 2025 को अपनी गर्भावस्था की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी। उन्होंने पति सोमवीर राठी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, “ऑवर लव स्टोरी कंटिन्यू विद न्यू चैप्टर,” और इसके साथ नन्हे पैरों के निशान और दिल के इमोजी भी लगाए थे।
कैसे हुई विनेश और सोमवीर की मुलाकात ?
विनेश के ससुर राजपाल राठी ने बताया कि परिवार में बेटे के जन्म से सभी बेहद खुश हैं। विनेश और सोमवीर की पहली मुलाकात रेलवे की नौकरी के दौरान हुई थी। शुरुआत में दोनों की ज्यादा बातचीत नहीं होती थी, लेकिन वक्त के साथ उनकी दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया। 2018 एशियन गेम्स में जब विनेश ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता और भारत लौटीं, तो सोमवीर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें प्रपोज किया और अंगूठी पहनाकर रिश्ते की शुरुआत की। उसी साल 14 दिसंबर 2018 को दोनों की शादी हुई।
इनकी शादी भी खास रही, क्योंकि पारंपरिक सात फेरों के बजाय आठ फेरे लिए गए थे। आठवां फेरा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ’ की शपथ के साथ संपन्न हुआ था, जिसने उनकी शादी को खास पहचान दी। सोमवीर राठी भी राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती खिलाड़ी रह चुके हैं और दो बार नेशनल चैंपियन रह चुके हैं।
राजनीति में विनेश की एंट्री
पेरिस ओलंपिक से लौटने के बाद विनेश के स्वागत में दिल्ली एयरपोर्ट से उनके गांव बलाली तक भव्य रोड शो निकाला गया। इस दौरान कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा भी उनके साथ थे। विनेश ने इसके बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा और फिर राहुल गांधी से मुलाकात की। कुछ समय बाद विनेश ने बजरंग पूनिया के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया।
यह भी पढ़ें : अब बनेंगी मनचाही ऊंचाई तक इमारतें, शर्तें भी तय…
2024 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें उनके ससुराल जींद जिले के जुलाना से टिकट दिया। चुनाव में विनेश ने भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। उन्हें कुल 65,080 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 59,065 वोट हासिल हुए।
राजनीतिक व खेल जगत से मिल रही बधाइयाँ
सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने भी विनेश को मां बनने की बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,
“कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से कामना है कि नवजात शिशु परिवार के लिए सुख, समृद्धि और खुशियाँ लेकर आए। जच्चा और बच्चा स्वस्थ रहें।”