Delhi Excise Policy Case: राजधानी दिल्ली में कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम 35 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. ED की टीम दिल्ली (Delhi), पंजाब (Punjab) और हैदराबाद (Hyderabad) में छापेमारी कर रही है.
दरअसल दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर 2021-22 की आबकारी नीति के तहत घोटाले को अंजाम देने का आरोप है. मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है. CBI और ED दोनों ने सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
कार्रवाई पर सीएम केजरीवाल ने उठाए सवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर ED की कार्रवाई पर कई सवाल उठाया है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, 500 से ज़्यादा रेड, 3 महीनों से CBI/ED के 300 से ज़्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं- एक मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ सबूत ढूँढने के लिए. कुछ नहीं मिल रहा. क्योंकि कुछ किया ही नहीं, अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?
ED ने 6 राज्यों में 40 ठिकानों पर छापेमारी
आपको बता दें कि, ED ने 16 सितंबर को 6 राज्यों में 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके अलावा 6 सितंबर को ED ने कई राज्यों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. मामले के आरोपी और आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन रणनीतिकार विजय नायर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 अक्टूबर तक CBI की हिरासत में भेजा गया.
इसे भी पढ़ें – NIA Raids: दिल्ली-महाराष्ट्र समेत 8 राज्यों में PFI के 25 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, जानें अबतक किस राज्य से कितनी हुईं गिरफ्तारियां