Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Morning Consult Survey: दुनिया में बजा PM मोदी का डंका, लोकप्रियता में

Morning Consult Survey: दुनिया में बजा PM मोदी का डंका, लोकप्रियता में बाइडेन और सुनक सहित 22 देशों के दिग्गज नेताओं को पछाड़ा

लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी ने एक बार फिर अपना डंका पूरी दुनिया में बजा दिया है। उन्होंने 78 फीसदी की सबसे ज्यादा रेटिंग के साथ विश्व के 22 देशों के नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। वैश्विक बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट के ताजा सर्वेक्षण के अनुसार सभी 22 वैश्विक नेताओं में पीएम मोदी सबसे ऊपर हैं।

ग्लोबल लीडर्स की लिस्ट में टॉप पर PM मोदी

पीएम मोदी के व्यक्तित्व से लेकर उनका स्टाइल सब कुछ हर किसी को बेहद प्रभावित करता है। यही वजह है कि दुनिया भर के तमाम नेताओं के बीच उनकी एक अलग छवि और लोकप्रियता है। मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वेक्षण के अनुसार पीएम मोदी ने जिन 22 देशों के विश्व नेताओं को पीछे छोड़ दिया है, उनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी शामिल हैं।

मॉर्निंग कंसल्टेंट ने सूची में शामिल 22 देश

मॉर्निंग कंसल्टेंट ने सूची में जिन 22 देशों के शीर्ष नेताओं को शामिल किया है, उनमें कनाडा, चेक गणराज्य, फ्रांस, जर्मनी, भारत, आयरलैंड, आस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, इटली, जापान, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, मैक्सिको, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, दक्षिण कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं।

कैसे तैयार किया जाता है लोकप्रियता डेटा

मॉर्निंग कंसल्टेंट के अनुसार लोकप्रियता का ये डेटा किसी देश में वयस्कों से सात दिन तक किए गए सर्वे पर आधारित होता है। बता दें कि मॉर्निंग कंसल्ट हर रोज 20,000 से अधिक वैश्विक इंटरव्यू आयोजित करता है और उसी इंटरव्यू में मिले जवाबों के आधार पर ग्लोबल लीडर के बारे में बनाया गया डेटा तैयार किया जाता है। अमेरिका में इसका सैंपल साइज 45,000 हजार, जबकि अन्य देशों का सैंपल साइज 500 से 5000 के बीच है।

Exit mobile version