यूपी के रायबरेली से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां नशे के आदी दामाद ने अपनी सास पर डंडे और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। दरअसल सास दामाद से अपनी बेटी को बचाने की कोशिश कर रही थी। इस बीच दामाद ने सास पर भी हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर आस पास ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल सास को ईलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के इचौली गांव निवासी उमतुन्निशा ने अपनी बेटी सलमा की शादी लखनऊ निवासी अब्दुल करीम से की थी। अब्दुल करीम व सलमा के दो बच्चे भी हैं। अब्दुल करीम नशे का आदी है और आए दिन नशे में पत्नी के साथ मारपीट करता है। जिससे तंग आकर सलमा अपनी मां के पास चली आई। कुछ दिनों के बाद अब्दुल भी ससुराल आ गया। कल देर शाम वो नशे में धुत होकर ससुराल पहुंचा और पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी।
बेटी को बचाने के लिए जब मां पहुंची तो नशे में धुत अब्दुल ने डंडे से सास पर हमला कर दिया। फिर उसके बाद पास में रखी हुई कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग दौड़े तो वह मौके से भाग गया। घायल सास को ईलाज के लिए सीएचसी बछरांवा पहुंचाया गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने अब्दुल करीम को हिरासत में ले लिया।
पीड़ित की तहरीर होगी कार्रवाई
इस बीच बछरांवा थाना प्रभारी नारायण कुशवाहा ने फोन पर बताया कि एक महिला पर हमला करने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।