गाजीपुर। आज यानी 6 मई को मुख्तार अंसारी के खिलाफ हत्या के प्रयास और गैंगस्टर मामले में गाजीपुर (Ghazipur) की एमपीएमएलए कोर्ट (MP MLA Court) में फैसला सुनाया जाना है। हालांकि ये फैसला 27 अप्रैल को आना था लेकिन कोर्ट ने मुख्तार को मामले में सजा सुनाने के लिए 6 मई की तारीख तय कर दी थी।
बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी कपिल देव सिंह हत्याकांड में मुख्य आरोपी है। मुख्तार पर हत्या की कोशिश और गैंगस्टर मामले में केस दर्ज है। मुख्तार पर मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में साल 2009 में 307 के तहत केस दर्ज किया गया था। मामले की जांच करते हुए इस मामले में मुख्तार को सह-आरोपी बनाया गया और 120 बी के तहत भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। फिर कपिल देव हत्याकांड मामले में करंडा थाने में भी केस दर्ज किया गया।
इन सभी मामलों में लिखित बहस के लिए सरकारी वकील ने कोर्ट से दो हफ्ते का समय मांगा था, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई और सजा के लिए 27 अप्रैल की तारीख तय की गई। लेकिन फिर कोर्ट ने 6 मई की तारीख तय कर दी। कोर्ट में इस मामले पर सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। जिसके बाद माफिया मुख्तार अंसारी पर आज इन मामलों में फैसला सुनाया जा सकता है।