मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में मामूली सी बात ने बड़े झगड़े का रुप ले लिया और झगड़े ने छेड़खानी और हत्या का। दरअसल अहमदनगर गली नंबर 16 में 60 साल का याकूब पुत्र लियाकत रहता है। याकूब की घर के बाहर ही चक्की है। वहीं उसके घर के पास ही अहमद नगर गली नंबर 14 निवासी असर, कमर और मजहर तीन भाइयों का कपड़े का गोदाम है। शनिवार को तीनों भाइयों का बुजुर्ग से विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों भाइयों ने मिलकर बुजुर्ग को इतना पीटा कि उसकी रास्ते में मौत हो गई।
मामूली सी बात पर हुआ विवाद
दरअसल शनिवार को तीनों भाइयों के गोदाम में रखने के लिए कपड़े के थान ईरिक्शा में लदकर आए थे। इसके बाद भाइयों ने मिलकर ईरिक्शा बुजुर्ग याकूब की चक्की के सामने लगवा दिया। याकूब ने इस बात का विरोध किया। बुजुर्ग ने कहा कि ईरिक्शा चक्की के सामने से हटाकर कहीं ओर लगवा दें। इतनी सी बात पर तीनों भाई भड़क गए और बुजुर्ग के साथ गालीगालोज करने लगे।
बुजुर्ग से दबंगों ने की हाथापाई
बुजुर्ग ने गालीगालोज का विरोध किया तो तीनों भाइयों ने मिलकर बुजुर्ग से हाथापाई शुरू कर दी। शोर सुनकर याकूब के घर की महिलाएं बीचबचाव के लिए घर के बाहर आ गईं। याकूब के घर की महिलाओं ने कमर, असर, मजहर को रोकने की कोशिश की। महिलाओं ने दबंगों से कहा कि चक्की के सामने से रिक्शा हटा लें और ससुर को छोड़ दें। इसके बाद तीनों भाइयों ने मिलकर महिलाओं के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। बस यही बात बुजुर्ग को नागवार गुजरी।
महिलाओं से छेड़खानी का विरोध करने पर हत्या
घर की इज्जत पर हाथ डालने वालों का विरोध करने पर एक बुजुर्ग को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बुजुर्ग ने महिलाओं से छेड़खानी का विरोध किया था। इसी बात पर गुस्से से आग बबूला हुए पड़ोसियों ने घूंसे, लात से बुजुर्ग को बुरी तरह पीट दिया। अस्पताल जाते वक्त रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गई। फिलहास पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है।