लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर में हिंडन नदी उफान पर है। कई गांवों का आपस में संपर्क टूट गया। केंद्रीय मंत्री संजीव बालिायन खुद हर गांव जा रहे हैं और नुकसान जायजा ले रहे हैं। जहां लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जगह तो बाढ़ जैसी स्तिथि पैदा हो गई। वहीं कई लोगों का आना जाना मुश्किल हो रहा है। लोगों के घरों के अंदर तक पानी घुस रहा है।
ग्रामीणों के लिए दांव पर लगाई जिंदगी
बारिश की वजह से सड़को पर पानी भर गया.. लोगों को तरह-तरह कि परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई 100 एकड़ की फसल बर्बाद हो गई है…वहीं कसौली गांव का रास्ता टूट गया सड़क पानी में बह गई संजीव बालियान बाढ़ के पानी में तैर कर गांव पहुंचे। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां अफसर एक गांव से दूसरे गांव में नहीं पहुंच पा रहे हैं। वह लोग नाव का सहारा भी ले सकते थे लेकिन संजीव बालियान खुद तैर कर दूसरे गांव में पहुंच रहे हैं।ग्रामीणों के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।