Sonia Gandhi ED Interrogation: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) मामले में दूसरे दौर की पूछताछ के लिए आज एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुई हैं.
कांग्रेस के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए राजघाट के आसपास धारा 144 लगा दी गई है. सोनिया गांधी से इस पूछताछ को लेकर कांग्रेस में गुस्सा देखा जा रहा है. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं समेत कार्यकर्ता देशभर में सड़कों पर उतरकर इसका विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसके साथ ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी दिल्ली के विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शामिल हो गए, राहुल विजय चौक पर ही धरने पर बैठ गए. जिसके बाद अब उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. राहुल गांधी को किंग्सवे कैंप ले जाया गया है.
हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि, ये कांग्रेसी सांसद विजय चौक पहुंचे हैं. वह बेरोजगारी से लेकर महंगाई समेत कई अन्य मुद्दों पर बात करना चाहते थे, लेकिन पुलिस उन्हें यहां बैठने नहीं दे रही है. दूसरी ओर संसद के अंदर चर्चा की अनुमति नहीं है और यहां पुलिस हमें गिरफ्तार कर रही है.
पुलिस ने कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया
नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में विजय चौक तक मार्च कर रहे कांग्रेस नेताओं और सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. रंजीत रंजन, केसी वेणुगोपाल, मनिकम टैगोर, इमरान प्रतापगढ़ी, के सुरेश और अन्य को हिरासत में लिया गया. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एआईसीसी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया
Read Also – National Herald Case LIVE: ईडी दफ्तर से बाहर निकलीं सोनिया गांधी, हिरासत में लिए गए राहुल गांधी