Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
चोल साम्राज्य के समय नहीं था हिंदू धर्म, विवाद में कूदें कमल हसन ने किया ये बड़ा दावा

Ponniyin Selvan: चोल साम्राज्य के समय नहीं था हिंदू धर्म, विवाद में कूदें कमल हसन ने किया ये बड़ा दावा

डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन- 1 के रिलीज होने के बाद ही इस पर विवाद होना शुरु हो गया है। डायरेक्टर वेत्रिमारन ने फिल्म के बारे में कॉमेंट करते हुए कहा कि चोल किंग राज प्रथम एक हिंदू राजा नहीं थे और चोल साम्राज्य के समय कोई ‘हिंदू धर्म’ नाम का कोई धर्म नहीं था। जब इस स्टेटमेंट पर विवाद बढ़ा तो तमिल सुपरस्टार और पॉलिटिशन कमल हासन ने भी डायरेक्टर का सपोर्ट किया है।

बता दें कि इवेंट में डायरेक्टर वेत्रिमारन ने कहा, ‘ लगातार और बार- बार, हमारी पहचान हमसे छीनी जा रही है। वल्लूवर का भगवाकरण या राजा चोल को लगातार एक हिंदू राजा बुलाया जा रहा है। ” वेत्रिमारन ने कहा कि सिनेमा जनसाधरण का माध्यम है और इसमें किसी एक खास विचारधारा की पॉलिटिक्स का बचाव किया जाना गलत है।

वेत्रिमारन के इस कॉमेंट के बाद कमल हासन भी घेिर गए हैं। उन्होंने एक इवेंट में कहा’ “राज राजा चोल के समय पर कोई हिंदू धर्म नहीं था। उस समय वैष्णव, शौव और समानम संप्रदाय थे। ये तो अंग्रेेज थे जिन्होंने इन्हें हिंदू कहना शुरू कर दिया क्योंकि उन्हें इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं थी। यह ठीक वैसा ही है जैसे उन्होंने तुतुकुडी का नाम बदलकर तुतिकोरिन कर दिया। ‘कमल हासन ने यह भी कहा कि उस समय कई तरह के संप्रदाय थे।

बता दें कि मणि रत्नम की ‘Poniyin Selvan-1 को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्ती,तृषा कुष्णन, जयराम रवि और शोभिता धूलिपाला जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version