Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
‘कोई भी इस लड़की से शादी मत करना…’, वीडियो बनाने के बाद युवक ने लगाई

‘कोई भी इस लड़की से शादी मत करना…’, वीडियो बनाने के बाद युवक ने लगाई फांसी, 24 दिन पहले ही की थी भागकर शादी

मथुरा शहर कोतवाली इलाके के कृष्णा नगर पुलिस स्थित द्वारिकाधीश अपार्टमेंट से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपने दोस्त हिमांशु के फ्लैट पर फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक ने सुसाइड से पहले 4 मिनट 15 सेकंड का एक वीडियो भी बनाया। जिसमें युवक रोते हुए एक लड़की का फोटो दिखते हुए कह रहा है कि कोई भी इस लड़की से शादी मत करना। इसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। दरअसल 24 दिन पहले ही युवक की लव मैरिज हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

‘मैंने कई बार नॉक किया, लेकिन…’

बता दें कि मृतक युवक खरवेश अलीगढ़ की इगलास तहसील के गौंडा थाने का रहने वाला था। वह 18 मार्च को अपने दोस्त के फ्लैट पर आया हुआ था। सोमवार को जब दोस्त बाहर गया हुआ था उस वक्त उसने फांसी लगाकर जान दे दी। जब दोस्त वापस फ्लैट लौटा तो कमरा अंदर से बंद था। उसने कई बार नॉक किया, लेकिन अंदर से कोई रिस्पांस नहीं आया। इसके बाद उसने खिड़की से झांककर देखा तो खरवेश की बॉडी पंखे से लटकी हुई थी। उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को नीचे उतारा और परिजनों को मामले की जानकारी दी। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

‘मैं दोबारा वीडियो बना रहा हुं, अगर जिंदा रहा तो…,

वहीं मामले की जांच के दौरान पुलिस को खरवेश के मोबाइल से एक वीडियो मिला है। जिसमें मृतक खरवेश कह रहा है कि मैं दोबारा वीडियो बना रहा हुं, अगर जिंदा रहा तो इसे डिलिट कर दूंगा। अगर मर गया तो वीडियो से सबको पता चल जाएगा कि मेरे साथ क्या हुआ था। मेरे वकिल मुझे बताया है कि अगर लड़की ने मेरे खिलाफ बयान दिए तो मेरा जेल जाना निश्चित है। मैं जेल नहीं जाना चाहता। जो भी मेरे बाद इन वीडियो को देख पाएं क्योंकि मेरे मरने के बाद ही देख पाओगे इन वीडियो को, अगर लड़की मेरे फेवर में बयान देती है तो मैं सौ प्रतिशत इस वीडियो को डिलीट कर दूंगा। मुझे जेल हुई तो मुझे तो मरना मंजूर है पर जेल जाना नहीं है।

‘कोई भी इस लड़की से शादी मत करना…’

क्योंकि मेरी लाइफ बर्बाद हो जाएगी। मेरी सभी से एक ही गुजारिश है कि इसका फोटो देख लेना, चलो फोटो भी दिखा दूं। इस लड़की से कोई भी शादी मत करना। ऐसी लड़कियों को तो इनके मां-बाप के घर पर ही रहने देना चाहिए। इन्हें सबक जरूर मिलना चाहिए। मैं हाथ जोड़कर सभी से निवेदन करता हूं कि इससे कोई भी शादी न करें। मैंने सोचा था कि नौकरी करूंगा और अच्छे से अपनी जिंदगी जीऊंगा। बीएड का लास्ट ईयर था। हमारी लाइफ आराम की होगी। क्या- क्या नहीं सोच रखा था हमने। मेरी बुद्धि पर पत्थर पड़ गए थे। एजुकेटेड होते हुए भी जो ऐसा कदम उठा लिया। लास्ट बार हंसी भी आ रही रोना भी और गुस्सा भी आ रहा है।

24 दिन पहले ही की थी भागकर शादी

मिली जानकारी के अनुसार खरवेश का एक दूसरे गांव की लड़की से अफेयर था। दोंनो ने 23 फरवरी को भागकर पहले गाजियाबाद में आर्य समाज मंदिर में और फिर कोर्ट में शादी की। फिर दोनों साथ रहने लगे। वहीं दूसरी तरफ लड़की के परिजनों ने अलीगढ़ के गोंडा थाने में 2 मार्च को युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वह उनकी बेटी को गुमराह कर भगा ले गया। युवती के परिजनों ने भी दोनों की तलाश जारी रखी। जैसे ही दोनों का पता चला तो वह युवती अपने साथ लेकर चले गए। साथ ही युवक को धमकी दी। मामला कोर्ट पहुंचने के बाद  खरवेश अपने दोस्त के पास मथुरा आ गया।

इस बीच शहर कोतवाली प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि युवक ने अपने एक दोस्त के फ्लैट में सुसाइड किया है। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामले पर तहरीर मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। अभी तक की जांच में पता चला है कि मृतक अपने दोस्त से यहां पढ़ाई के साथ ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने की बात कह रहा था।

Exit mobile version