रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल की दोबारा जांच की,जिसके बाद हादसा की वजह का पता लगा लिया गया। बता दे की इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण यह दुर्घटना हुई हैं। हादसे में जिम्मेदार लोगो की भी पुष्टि कर ली गई हैं।
रेल मंत्री ने दुर्घटनास्थल को वापस से ठीक करने का आदेश दिया हैं। पटरीयों से बोगी को हटा कर बालासोर की रुट को साफ करने की तैयारी शुरु हो गई हैं। रेल मंत्री के निगरानी में रेल ट्रैक की वापस बहाली की जा रही हैं और बुधवार से यातायात की ट्रेको की बहाली शुरू हो जाएगी।
साथ ही ममता बनर्जी के आरोप पर भी उन्होने जवाब देते हुए कहा “घटना की वजह कुछ और हैं, हादसा का कवच से कोई वास्ता नहीं”। झूठी अफवाह ना फैलाए, जांच की रिर्पोट सामने आगई और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण यह घटना हुई। दुर्घटना कारणों के साथ ही इसके लिए जिम्मेदार लोगो की भी पहचान कर ली गई हैं।
केंद्र का घिराव करते हुए, इस घटना को राजनीतिक एजेंडां का मोड़ दे रहा हैं विपक्ष। रेल मंत्री पर 288 लोगों की जानो को लेकर सुरक्षा सूविधा पर भी कई बड़े आरोप लगाए गए हैं। घटना में पीड़ितो के लिए पिएम मोदी ने मुआवज़ा देने की बात रख़ी हैं। जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी अर्जी दी गई हैं।