Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। उन्होंने यहां विकास कार्यों की प्रगति पर अधिकारियों के साथ बैठककर समीक्षा किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अमेठी और रायबरेली लोकसभा क्षेत्र को कभी एक परिवार अपनी जागीर समझता था।
केशव मौर्य ने आगे कहा कि लेकिन यहां के विकास को लेकर उन्होंने कभी गंभीरता नहीं दिखाया। कांग्रेस की शासन के समय केवल भ्रष्टाचार होता था लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार आई है तब से लगातार अमेठी में व्यापक विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क हो, बिजली हो, पानी हो, कानून व्यवस्था हो बहुत तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। विधुत व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है। कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हुई है।
हरे पत्तल में किया भोजन
बता दें कि केशव मौर्य यहां रोहसी खुर्द गांव पहुंचे। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के बूथ अध्यक्ष रामकुमार सरोज के घर पर उन्होंने भोजन किया। हरी पत्तल व कुल्हड़ देकखर वो काफी खुश हुए। अमेठी के सेम्भुई गांव में उन्होंने अमृत सरोवर का पूजा कर लोकार्पण किया यहां उन्होंने वृक्षारोपण भी किया। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचकर उन्होंने आधा दर्जन नवनिहालो को अन्नप्रासन भी कराया।