देशभर में आए दिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। कहीं पेचकस से वार, तो कहीं महिलाएं हुई टुकड़ो का शिकार। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर बेशर्मी की सारी हदें पार हो गई। बता दें कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में हिंदू महिला की बर्बर हत्या का मामला सामने आया है। यहां रेप के बाद महिला का सिर काट दिया गया। महिला के शव के कई टुकड़े -टुकड़े कर दिए गए हैं। जहां हत्या के बाद महिला के लाश को खेत में फेंक दिया गया।
खाल को छील कर, ब्रेस्ट तक को काट दिया
दरअसल एक 40 वर्षीय हिंदू महिला की हत्या कर दी गई हैं। हत्या इतनी बर्बर तरह से की गई कि अज्ञात हत्यारे ने महिला का सिर तन से जुदा कर दिया, उसके खाल को छील कर उसके ब्रेस्ट तक को काट दिया गया है। दिल को दहला देनें वाली यह घटना सिंझोरो की है, जहां महिला की पहचान हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की दया भील के रूप में हुई है। वहीं मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक विधवा महिला की बॉडी बहुत ही बुरी हालत में सरसों के खेत से बरामद की गई। वहीं स्थानिय पुलिस के मुताबिक शव से सिर और ब्रेस्ट अलग था और उसकी खाल छिली हुई थी। यह खहर सामने आते ही बुधवार की सुबह सीनेटर कृष्णा कुमारी सिंझोरों पहुंची।
हिंदू महिला की हत्या को लेकर स्थानिय लोगों ने किया जमकर विरोध
बता दें कि इस खबर की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। सिंझोरो और शाहपुरचक्कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस मृतका महिला के घर पर भी पहुंची जहां उसने जांच पड़ताल की। बता दें रिपोर्टस के मुताबिक, विधवा महिला दया भील की बर्बर हत्या का स्थानिय लोगों ने जमकर विरोध किया। इस मामले को लेकर संघर जिले के पिप्लस पार्टी ऑफ माइनॉरिटजी विंग के रिप्रेजेंटेटिव भी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है और जल्द ही हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा।