कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी के संयुक्त ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी जारी है। बुधवार सुबह ईडी के अधिकारी साल्टलेक स्थित सीजीओ कंपलेक्स से जिलों में स्थित पार्थ और अर्पिता के संयुक्त ठिकानों की ओर रवाना हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन स्थित पार्थ और अर्पिता के संयुक्त ठिकाने अप्पा गेस्ट हाउस पर तलाशी अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही उत्तर 24 परगना के बेलघरिया और दूसरे इलाकों में भी एक बार फिर तलाशी ली जा सकती है। ईडी अधिकारियों के मुताबिक बीरभूम जिले में पार्थ और अर्पिता के चार मकान हैं। केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया है कि बीरभूम के शांतिनिकेतन इलाके में तीन मकान और एक गेस्ट हाउस पर नजर है जहां पार्थ का आना-जाना रहा है।
शांतिनिकेतन स्थित ग्वालपाड़ा, फुलडांगा और उत्तरपल्ली में ये तीनों मकान और गेस्ट हाउस हैं। स्थानीय लोगों ने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को बताया है कि यहां कई बार पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी एक साथ आए हैं।