प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अंतिम संस्कार करने के बाद पश्चिम बंगाल को 7800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेेंसिंग के जरिए कोलकाता में हावड़ा न्यू-जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी के लिए आज का दिन काफी दुखद रहा, क्योंकि शुक्रवार को ही अहमदाबाद में उनकी मां हीरा बा का निधन हो गया।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह गांधीनगर पहुंचकर मां को मुखाग्नि दी और इसके बाद पहले से तय अपने कार्यक्रमों में शामिल हुए। हालांकि, पीएम मोदी को कोलकाता पहुंचकर इस कार्यक्रम में स-शरीर उपास्थित होना था, लेकिन उनकी मां हीरा बा के निधन की वजह से उन्हें बंगाल जाने का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा । लेकिन उन्होंने पश्चिम बंगाल में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और लोकार्पण को नहीं टाला।
वीडियो कॉन्फ्रेेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में हुए शामिल
प्रधानमंत्री अपनी मां के अंत्योष्टि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीधे गांधीनगर राजभवन पहुंचे। वहां से वीडियो कॉन्फ्रेेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल सीवी आनंद बोस और केंद्रिय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा और पर्वोत्तर के प्रवेश द्वारा न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ेगी। अधिकारियों ने कहा कि नीले-सफेद रंग की यह ट्रेन 7 घंटे से 45 मिनट में 564 किमी की दूरी तय तरेगी। इससे इस मार्ग पर अन्य ट्रेनों की तुलना में यात्रा के समय में तीन घंटे की बचत होगी। इसके तीन स्टेशन बारसोई, मालदा और बोलपुर होंगे।
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की मां हीरा बा के निधन पर जताया दुख
वहीं कार्यक्रम में शामिल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की मां हीरा बा के निधन पर दुख जताया है। ममता ने कहा मेरी संवेदनाए आपके साथ हैं। दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं। मां से बढ़कर कुछ और नहीं हो सकता। ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से कार्यक्रम को छोटा करने की अपील की। ममता ने कहा, प्रधानमंत्री जी आज हम सब आपकी दुखद स्थिति मे आपके साथ है, और मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी की आपको यह दुख सहन करने की क्षमता दें। मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप इस कार्यक्रम को छोटा रखं क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं।
पीएम ने पश्चिम बंगाल में 7800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया
-पीएम ने हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाई
-2550 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अनेक सीवर अवसंरचना परियोजनाओं का शिलान्यास
-कोलकाता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता
-कोलकाता मेट्रो की जोका-तारातला पर्पल लाइन का उद्घाटन
-डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर एंड सेनीटेशन का उद्घाटन