देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं। जहां पीएम, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा होगी। फ्रांस रवाना होने से पहले पीएम ने इस यात्रा को खास बताते हुए कहा कि दोनों ही देश तमाम क्षेत्रों में एक दूसरे का साथ दे रहे हैं। यहां पीएम फ्रांस के साथ कई अहम रक्षा समझौते पर भी चर्चा कर सकते हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री फ्रांस और भारत के बीच यूपीआई डील पक्की हो सकती हैं।
फ्रांस में लॉन्च हो सकता है यूपीआई
एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस और भारत के बीच यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी की यूपीआई को लेकर पिछले लंबे समय से बात चल रही है। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान फ्रांस में भी यूपीआई लॉन्च हो सकता है। बता दे, साल 2023 में यूपीआई और सिंगापुर के PayNow ने एक समझौता पर हस्ताक्षर किए थे। इसमें यूजर्स को देश और देश से बाहर ट्रांजेक्शन की छूट दी गई थी। अब फ्रांस सरकार भी कुछ ऐसे ही कदम उठाने का प्लान बना रही है। इसे लेकर यूपीआई को बनाने वाली एनपीसीआई और फ्रांस की कंपनी लायरा की पिछले एक साल से बातचीत हो रही है।
प्रधानमंत्री का फ्रांस शेड्यूल
विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति मैक्रों, पीएम के सम्मान में एक राजकीय भोज की मेजबानी करेंगे। इसके अलावा पीएम फ्रांस के प्रधानमंत्री और वहां की सीनेट और नेशनल एसेम्बली के अध्यक्षों से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वो फ्रांस में भारतीय समुदाय के लोगों, भारतीय और फ्रांसीसी कंपनियों के सीईओ और फ्रांस के गणमान्य लोगों से भी बातचीत करेंगे। पीएम मोदी यात्रा पूरी करने के बाद 15 जुलाई को अबू धाबी भी जाएंगे। यहां राफेल-एम फाइटर जेट्स और स्कॉर्पीन सबमरीन को लेकर भी प्रधानमंत्री फ्रांस के साथ डील कर सकते हैं।