Himachal Pradesh: इस एम्स की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने ही 2017 में रखी थी. बता दें की यह पहली बार है जब पीएम मोदी दशहरे के मौके पर हिमाचल में है. उन्होंने देशवासियों को आज दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व विजय का प्रतीक है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, सभी देशवासियों को विजय के प्रतीक पर्व विजयादशमी की बहुत बहुत बधाई. मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए.
आपको बता दें कि इस एम्स की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने ही 2017 में रखी थी. कहा जा रहा है कि इस एम्स के निर्माण में 1470 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुए है. इस मौके पहर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. बता दें बिलासपुर एम्स में 18 स्पेशिएलिटी और 17 सुपर स्पेशिएलिटी डिपार्टमेंट होंगे, 18 अत्याधुनिक सर्जरी रूम, 750 बेड, जिनमे 64 आईसीयू वाले बेड होंगे. यह अस्पताल 247 एकड़ मे फैला है और इसमें चौबीसों घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी.
इस अस्पताल ने हिमाचल के जनजातीय और दुर्गम जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजि़टल स्वास्थ्य केंध्र भी स्थापित किया है. साथी ही काजा, सलूनी और केलांग जैसे दुर्गम जनजातीय और अधिक ऊंचाई वाले हिमालयी क्षेत्रों में स्वास्थाय शिविरों के माध्यम से अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी. पीएमओ ने कहा कि इस अस्पताल में हर साल एमबीबीएस कोर्स के लिए 100 छात्रों और नर्सिंग कोर्स के लिए 60 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।