कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दलों ने एकजुटता का संदेश देने के लिए बैठक बुलाई है। वहीं बीजेपी ने दिल्ली में एनडीए की बैठक आयोजित की है। वहीं इस बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की बैठक को लेकर हमला बोला है। पीएम ने वीर सावरकर एयरपोर्ट का उद्घाटन करते समय अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष पर तीखे सवालों का सहारा लेकर जोरदार हमला बोला है।
क्या बोले पीएम?
प्रधानमंत्री ने बेंगलुरू में हो रही 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर विपक्ष की अहम बैठक को लेकर कहा कि देश के लोग 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में हमारी सरकार को वापस लाने का मन बना चुके है, ऐसे में भारत के बदहाली के जिम्मेदार कुछ लोग अपनी दुकान खोलकर बैठ गए है और इन्हें देख कर मुझे एक कविता याद आती है, गाइत कुछ है, हाल कुछ है,लेबल कुछ है,माल कुछ है। साथ ही पीएम बोले कि 2024 के लिए 26 होने वाले विपक्ष दलों पर ये एक दम फिट बैठता है और कहा कि इनकी दुकान की यहीं सच्चाई है। इनकी दुकानों पर दो चीजों की गारंटी मिलती है। पीएम ने कहा कि ये लोग जातिवादी जहर बैचते है और असीमित भ्रष्टाचार करते है।
पीएम ने नेताओं पर भी साधा निशाना
विपक्ष दलों के नेताओं पर भी पीएम ने तीखा हमला बोला है। पीएम ने कहा कि यहां अगर कोई करोड़ो के घोटाले में जमानत पर है तो उसे भी सम्मान मिलता है और अगर पूरा परिवार ही जमानत पर है तो उसे ज्यादा सम्मान मिलता है। साथ ही पीएम ने दिल्ली की स्त्ताधरी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर किसी का मंत्री जेल में जाता है कोई आदलत से सजा पाता है तो उसकी आवभगत होती है।
बीजेपी ने बैठक में विपक्ष दलों के नेताओं को भी दिया न्योता
बीजेपी की नजर इस बार दक्षिण पर टिकी हुई है. भारतीय जनता पार्टी किसी भी हालत में सेंधमारी करने की कोशिश में लगी हुई है। बीजेपीAIADMk मिल मनीला कांग्रेस, केरल कांग्रेस (थॉमस) और भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस) जैसी पार्टियों के साथ गठबंधन से दक्षिण में अपना दबदबा बनाने की कोशिश कर रही है।बता दे कि यूपी में ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हो गई है। जिससे बीजेपी को काफी फायदा मिलने वाला है। इसके अलावा आज की बैठक में चिराग पासवान को न्योता भेजा गया। और खास बात ये है कि इस बैठक में उनके चाचा पशुपति पारस का गुट भी शामिल होने वाला है।