Vande bharat train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) को नागपुर और गोवा दौरे पर है. उन्होंने नागपुर रेलवे स्टेशन पर नागपुर और बिलासपुर के बीच देश की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Sixth Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही ढोल बजाकर मोदी का स्वागत किया गया. पीएम मोदी कलाकारों के बीच पहुंचे और उनके साथ ढोल भी बजाया. भारतीय रेलवे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 वंदे भारत ट्रेनें चलाने के लक्ष्य पर काम कर रहा है.
इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) भी मौजूद थे। यह ट्रेन नागपुर से बिलासपुर के बीच चलेगी. इसमें चेयर कार के लिए कुल 912 सीटें हैं. मोदी ने नागपुर में मेट्रो सेवा भी शुरू की. मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के बाद उन्होंने छात्रों के साथ मेट्रो की सवारी की. स्टूडेंट्स ने पीएम मोदी से भी बातचीत की. इससे पहले उन्होंने सबसे पहले नागपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. यह देश की छठी वंदे भारत ट्रेन है.
आपको बता दें कि नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में छह दिन तक चलेगी और यह यात्रा छह घंटे पूरी होगी. इससे पहली वंदे भारत ट्रेन को नई दिल्ली और वाराणसी के बीच 15 फरवरी 2019 को हरी झंडी दिखाई गई थी. इसके बाद दूसरी वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से कटरा के लिए चलती है. जिसके बाद तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाई गई जो मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलाई गई है. इसके अलावा चौथी ट्रेन नई दिल्ली से अंब अंदौरा और पांचवी ट्रेन मैसूर से चेन्नई के बीच चलती है.
गोवा के लिए ख़ास है मोपा एयरपोर्ट
नागपुर में करोड़ो की सौगातें देने क् बाद पीएम मोदी गोवा जाएंगे। जहां वे मोपा एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे इस एयरपोर्टकी आधारशिला खपद पीएम मोदी ने साल 2016 में रखी थी। यह हवाई अड्डा 2,870 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है, जो कार्गो सेवाओं को भी पूरा करेगा। मौजूदा डाबोलिम हवाई अड्डा 15 घरेलू और 6 अंतरराष्ट्रीय स्थानों के साथ संपर्क प्रदान करता है। वहीं मोपा हवाईअड्डे के जरिए परिचालन बढ़कर 3 घरेलू और 18 अंतरराष्ट्रीय तक पहुंच जाएगा। इसके साथ ही पीएम मोदी गोवा से ही तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का भी उद्घाटन करेंगे। तीन संस्थानों में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, गोवा, राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान, गाजियाबाद और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान, दिल्ली अनुसंधान शामिल हैं। इन संस्थानों को लगभग 970 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित किया गया है। इनके माध्यम से अस्पताल के बिस्तरों की संख्या में लगभग 500 की वृद्धि होगी।
इसे भी पढ़ें – PM Modi Nagpur Visit: PM Modi आज नागपुर और गोवा दौरे पर, 75,000 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात