पिछले साल से अब तक देश को 8 नयी आधुनिक ट्रेनों का तोहफ़ा दिया गया है। वहीं मेक इन इंडिया के तहत बनाई गई वंदे भारत ट्रेन देश से अलग-अलग राज्यों में शुरू की गई है और लोगों की पसंद भी बनी। ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मुंबई से शिरडी और सोलापुर के लिए दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में एक कार्यक्रम में मोदी ने सबसे पहले सीएसएमटी -सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और बाद में अहमदनगर जिले के साईंनगर शिरडी मंदिर शहर को वित्तीय राजधानी से जोड़ने वाली एक अन्य सेमी हाई-स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
इसी के साथ ही रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया भी बता दिय़ा गया है। मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से शिरडी तक के लिए चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास सीटों के लिए टिकटों के दाम रेलवे ने जारी किए हैं। कम से कम 365 रुपये और अधिकतम 1195 रुपये को किराया रखा गया है।
इसमें केटरिंग की सुविधा भी मिलेगी। वहीं बिना केटरिंग की सुविधा के लिए किराया 365 रुपये से लेकर 1040 रुपये तक बताया जा रहा है। इस ट्रेन में चेयर कार और एक्जीक्युटिव क्लास की बोगी लगाई जाती है।
वहीं वापसी में इस ट्रेन में किराया 2020 से लेकर 365 रुपये रखा गया है। इसमें केटरिंग की सुविधा दी जाएगी। उधर, बिना केटरिंग की सुविधा के यह किराया 1670 से 365 रुपये तक रखा गया है।
इसके साथ ही मुंबई से सूरत के बीच दौड़ने वाली वंदे भारत के किराये को भी बताया गया है। मुंबई से सूरत के बीच इस ट्रेन में न्यूनतम किराया 365 रुपये से लेकर 2325 रुपये अदिकतम तक रखा गया है। यह किराया केटरिंग के साथ लिया जाएगा। वहीं बिना केटरिंग सुविधा के किराया 365 रुपये लेकर 2015 रुपये अधिकतम रखा गया है।