Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
वाराणसी को 18 अरब की सौगात देंगे PM Modi, 20 प्रोजेक्ट्स का होगा

वाराणसी को 18 अरब की सौगात देंगे PM Modi, 20 प्रोजेक्ट्स का होगा लोकार्पण, 9 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 अरब की 29 विकास परियोजनाओं के साथ 24 मार्च को वाराणसी जा रहे हैं। वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 5 घंटे रुकेंगे। पीएम मोदी ​​G-20 बैठक से पहले 189 करोड़ के 20 परियोजनाओं की लॉन्चिंग करेंगे। कई नई सुविधाओं की सौगात देंगे और 1592.49 करोड़ की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

वाराणसी को 18 अरब की सौगात

पीएम मोदी 24 मार्च की सुबह 10 बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगे और फिर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे। जहां स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित टीबी कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे। वाराणसी स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारियों में जुटा है।

इसके बाद पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ग्राउंड पर 18 अरब रुपए के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद जनसभा और खेलो बनारस के विजेताओं का सम्मान करेंगे। लोकार्पण में बाबतपुर एयरपोर्ट पर 32 मीटर ऊंचा ATC टॉवर और शिलान्यास में पौने 4 किमी लंबा रोपवे और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शामिल है।

20 प्रोजेक्ट्स का होगा लोकार्पण

बता दें कि बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 32 मीटर ATC टॉवर लगाया गया है, जो यह 45 हजार वर्गमीटर में फैला हुआ है। जिससे बनारस में बड़े विमानों की लैंडिंग भी कराई जा सकती है। इसके अलावा 500 किलोमीटर की रेंज में आए विमानों की कंट्रोलिंग की जा सकती है। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 29 करोड़ 23 लाख रुपए बताई जा रही है। यह टॉवर कई एडवांस तकनीक से लैस है। अभी तक पुराना ATC टॉवर ही काम कर रहा था। इससे निष्क्रिय नहीं किया जाएगा। इसे इमरजेंसी के लिए रखा जाएगा

इसके अलावा पीएम मोदी 46 करोड़ 49 लाख रुपए की ग्रामीण पेयजल स्कीम, 19 करोड़ 49 लाख रुपए से तैयार पेयजल आपूर्ति ट्रांस वरुणा प्रोजेक्ट, 6 करोड़ 73 लाख से निर्मित सारनाथ CSC, सर्किट हाउस में 9 करोड़ से तैयार 6 पीसी सुइट, 17 करोड़ 24 लाख रुपए से तैयार भेलूपुर पेयजल स्टेशन परिसर में मेगावाट सोलर प्लांट, 15 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से बना करखियांव पैक हाउस, 4 करोड़ 94 लाख से तैयार चांदपुर इंडस्ट्रियल स्टेट इंटरलॉकिंग, 5 करोड़ 89 लाख से तैयार कोनिया पंपिंग सब स्टेशन पर सोलर पावर प्लांट का लोकार्पण करेंगे।

9 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

वहीं शिलान्यास में सबसे बड़ा और बहु प्रतीक्षित परियोजना रोपवे है। सरकार ने इसके लिए 644 करोड़ 49 लाख रुपए दिए हैं। रोप-वे के बनने से कैंट से गोदौलिया तक की दूरी महज 15 मिनट में पूरी हो सकेगी। ट्रैफिक के चलते यह सफर अभी ऑटो से करीब 45 मिनट में पूरा होता है। कैंट से गोदौलिया की दूरी 5 किलोमीटर है। इस हिसाब से रोप-वे के बनने के बाद 1.2 किलोमीटर की दूरी भी कम होगी।

क्रिकेट स्टेडियम के लिए 121 करोड़ रुपए का मुआवजा

दूसरा बहुप्रतीक्षित परियोजना में 400 करोड़ से इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और 202 करोड़ 92 लाख रुपए से सिगरा स्टेडियम फेज 2 का शिलान्यास करेंगे। वाराणसी जिला प्रशासन ने रोहनिया के गंजारी गांव में क्रिकेट स्टेडियम के लिए 121 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया है। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार यहां 32 एकड़ जमीन पर स्टेडियम बनेगा। इस स्टेडियम में 30 हजार दर्शकों का सीटिंग अरेंजमेंट होगा। बता दें कि BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह ने मंगलवार को गंजारी गांव के दौरे पर थे। उन्होंने इस दौरान इस फैसले पर मुहर लगाई थी।

वहीं 308 करोड़ से नमामि गंगे द्वारा प्रस्तावित भगवानपुर STP, सेवापुरी HPCL बॉटलिंग प्लांट, 99 लाख फ्लोटिंग जेटी-चेंजिग रूम, साढ़े 3 करोड़ से LED बैककिट यूनिपोल, 2.16 करोड से भरथरा PHC, IIT-BHU में सेंटर फॉर एक्सीलेंस ऑफ मशीन टूल्स एंड डिजाइन की स्थापना की जाएगी।   

Exit mobile version