देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के इस महीने 9 साल पूरे हो होने वाले है। भाजपा में पीएम मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर देश में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी 30 मई को एक विशाल रैली के साथ इस संपर्क अभियान का आगाज करेंगे । वहीं इस बीच 31 मई को पीएम नरेंद्र मोदी की रैली भी होगी। बता दें चुनावी राज्यों जैसे, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में रैली आयोजन हो सकता है। बीजेपी में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर हर लोकसभा क्षेत्र में विशेष संपर्क अभियान चलाया जाएगा। ये संपर्क अभियान 30 मई से 30 जून तक चलाया जाने वाला है।
इस विशेष मौके पर सभी जिला, शक्ति केंद्र , मंडल और बूथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें मोदी नरेंद्र सरकार की उपलब्धियों और नीतियों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। आपको बता दें कि पूरे देश में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की 51 रैलियां होंगी। 396 लोक सभा सीटों पर जन सभाएं होंगी। जिनमें केंद्रीय मंत्री या पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी का होना आवश्यक होगा। मुख्यमंत्री, सांसद , नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक भी इन रैलियों और जनसभाओं में शामिल होंगे। देश में एक लाख विशिष्ट परिवारों से संपर्क किया जाएगा। हर लोक सभा में 250 विशिष्ट परिवारों से भी संपर्क किया जाएगा।
इस संपर्क अभियान में नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ सदस्य भी सम्मिलित होंगे। बता दें कि प्रदेश के प्रभावोत्पादक व्यक्तियों जैसे खिलाड़ी, शहीद, उद्योगपति, कलाकार एवं अन्य प्रसिद्ध परिवारों से संपर्क किय़ा जाएगा। 29 मई को देशभर में एक साथ सभी जगह प्रेस कॉन्फ्रेंस होंगी। प्रदेश की राजधानियों में नेता प्रतिपक्ष, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, आदि प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। शाम को वे सभी सोशल मीडिया इंफ्लुअर्स के साथ बातचीत करेंगे और सरकार की उपलब्धियों को साझा करेंगे। इस कार्यक्रम का लुत्फ 30 मई से 30 जून तक उठाया जा सकेगा
वहीं इसके बाद 1 से 22 जून तक दूसरे कार्यक्रम करने का निर्देश दिया गया है। इनमें हर लोकसभा सीट पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वार्तालाप करना भी जरुरी है। वहीं सर्वश्रेष्ठ व्यकितयों का सम्मेलन करना, और सोशल मीडिया इंफ्लुअर्स की मीटिंग करना, व्यापारी सम्मेलन करना, विकास के दायित्व को आगे बढ़ाना शामिल है। इसके साथ ही विधानसभा स्तर पर भी कार्यक्रम होंगे। इनमें विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और भोजन करना, पार्टी के सभी सातों मोर्चों का संयुक्त सम्मेलन करना, लाभार्थियों का सम्मेलन करना और 21 जून योगा दिवस पर कार्यक्रम करना शामिल हैं।