साल 2022 में साउथ इंडस्ट्री की सबसे धमाकेदार फिल्म RRR लगातार सफलता के मुकाम पर आगे बढ़ रही हैं। इस फिल्म के रिलीज के बाद से ही फिल्म की तारीफ हो रही है। अब तक फिल्म के नाम कई खिताब हो चुके हैं। यहां तक RRR फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए भी नॉमिनेट की गई है। दरअसल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 80वां संस्करण अमेरिका के कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स स्थित बेवर्ली हिल्टन में हुआ। इस दौरान RRR के ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल गाने का अवॉर्ड दिया गया।
नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल गाने का अवॉर्ड दिया गया
साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म RRR सुपरहिट रही। इसके गाने ‘नाटू नाटू’ को भी लोगों ने काफी पसंद किया। इस गाने को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भी नामांकित किया गया। अब इस गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड हासिल किया, जिसकी जानकारी गोल्डन ग्लोब के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साझा की गई। इस अवॉर्ड के जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘नाटू नाटू’ को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी। पीएम ने ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की।
https://twitter.com/narendramodi/status/1613057003890544641?s=20&t=htuTfYc3_RFZls6bYYeFKw
PM मोदी ने किया ट्वीट
बता दें कि इस ख़ुशी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- एक बेहद खास उपलब्धि के लिए प्रेरणा- @mmkeeravaani, प्रेम रक्षित, काल भैरव, चंद्रबोस @Rahulsipligunj, मैं बधाई देता हूं-@ssrajamouli, @tarak9999, @AlwaysRamCharan, और पूरी टीम को @RRRMovie, इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को गौरवान्वित कर दिया है