Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
एक अक्टूबर को पीएम मोदी लॉन्च करेंगे 5G नेटवर्क? वायरल हो रही इस खबर की क्या है हकीकत

एक अक्टूबर को पीएम मोदी लॉन्च करेंगे 5G नेटवर्क? वायरल हो रही इस खबर की क्या है हकीकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इस साल अक्टूबर के पहले हफ़्ते में दिल्ली के प्रगति मैदान (Delhi Pragati Maidan) में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) में देश के 13 शहरों के लिए 5G सेवाओं का शुभारंभ कर सकते हैं. ऐसा सुनने में आ रहा है, पर आपको बता दें कि 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी सभी सर्किल के लिए हो गई है। रिलायंस जियो ने 5G का सबसे अधिक स्पेक्ट्रम अपने नाम किया है जो कि 22 सर्किल के लिए है। जियो और एयरटेल ने कहा था कि 5जी की लॉन्चिंग अगस्त में होगी लेकिन अब सितंबर भी खत्म हो गया और 5G की लॉन्चिंग का कोई अता-पता नहीं है। आज यानी 24 सितंबर को एक खबर वायरल हो गई है कि एक अक्तूबर को देश में 5G लॉन्च होगा और इसकी लॉन्चिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।आइए जानते हैं इसकी पूरी सच्चाई आखिर है क्या ….

यह पूरा बखेरा नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन (NBM) के एक ट्वीट के बाद से खड़ा हुआ है। NBM ने एक ट्वीट किया था कि 1 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में पीएम मोदी 5जी लॉन्च करेंगे। बता दें कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 की शुरुआत भी एक अक्टूबर से ही हो रही है जो कि दिल्ली के प्रगति मैदान में होगी, हालांकि अब NBM के ट्विटर हैंडल से ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है। मोबाइल इंडिया कांग्रेस ने भी 5जी की लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा है। ऐसे में एक अक्टूबर को देश में 5जी की लॉन्चिंग की खबर निराधार है।

कुछ दिन पहले सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि देश में 12 अक्टूबर को 5जी की लॉन्चिंग होगी और पहले इसे मेट्रो शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि में शुरू किया जाएगा। टेलीकॉम कंपनियों की ओर से 5जी की लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है। अश्विनी वैष्णव ने यह भी कहा था कि, की 5जी स्पेक्ट्रम का असाइनमेंट लेटर जारी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर (TSP) को सौंप दिया गया है और कंपनियों से 5G लॉन्च की तैयारी को आखिरी रूप देने के लिए कहा गया है।

Exit mobile version