आज जहां महाशिवरात्री का त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ यूपी के संभल चंदौसी में शहर भर में निकाले गए शिव रात्री के जुलूस में जमकर राम तेरी गंगा मैली फिल्म पर अश्लील डांस करती युवती नजर आई, जिसके बाद उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं इस मामले को लेकर मंदिर के पुजारी ने भी इसकी निंदा कि है।
दरअसल , यूपी के तहसील चंदौसी नगर में शुक्रवार को महासिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में नगर के खुर्जा गेट से कॉबर सेवा समिति के द्वारा जुलूस निकाला गया। जुलूस में दर्जनों आकर्षित भगवान की झांकिया निकली जा रही ती जिसमें काफी लोग शामिल थे। वहीं डीजे में राम तेरी गंगा मैली गाना बज रहा था जिस दौरान वहां पर उपस्थित एक युवति ने अश्लीलता की सारे हदें पार कर दी। छोटे-छोटे कपड़े पहन युवति ने जमकर थुमके लगाए।
जिसके बाद वहां पर उसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमर पड़ी। बता दें कि शिव मंदिर के पुजारी ने इस वाक्य को लेकर निंदा कि और कहा कि शिव यात्रा में ये नहीं होना चाहिए। भगवान के कार्यक्रम में भक्ति गित बजना चाहिए इस तरह के अश्लील गाने नहीं।