झांसी जिले में दिन प्रतिदिन बढ़ रही अपराधिक घटनाओं व वाहन चोरों की घटनाओं को रोकथाम के लिए मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है। इस मौके पर दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट और बिना प्रपत्र के लगभग दो दर्जन से अधिक वाहनों के चालान काटे गए।
सघन चेकिंग अभियान चलाया गया
मऊरानीपुर के अंबेडकर चौराहे पर पुलिस क्षेत्राधिकारी स्नेहा एवं कोतवाली प्रभारी तुलसीराम ने अपनी टीम के साथ अंबेडकर चौराहे पर जाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया । इसमें दो पहिया और चार पहिया संदिग्ध वाहनों को रोककर तलाशी ली गई । और कुछ वाहनों के कागज ना होने पर उनके चालान भी काटे गए और कुछ लोगों को हिदायत देकर समझाया गया। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने रोके गए वाहन चालकों को समझाते हुए बताया है कि वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं एवं मोबाइल का उपयोग ना करें। इसके साथ संदिग्ध लोगो से पूछताछ भी की गई।