RSS की अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल की चार दिवसीय 19 अक्टूबर को संपन्न हुई। वहीं जानकारी मिली है कि आज सीएम योगी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने के लिए आएंगे। वह RSS मोहन भागवत से यमुनापार के गौहनिया में मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह दोनों दोपहर का भोजन साथ में करेंगे।दोनों के बीच जनसंख्या नीति और तमाम अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
मंडलायुक्त, डीएम, एसएसपी, एडीजी, आइजी समेत विभिन्न विभागों के अफसर तैयारियों में जुटे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन खबर सुनने के बाद एडीएम, एएसपी, एसडीएम और सीओ स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर विद्यालय परिसर में बने हेलीपैड पर ही उतरेगा। वह दोपहर में प्रयागराज आ सकते है और वह यहां करीब एक घंटा रूकेंगे।
बैठक में 45 प्रांतों के 378 पदाधिकारी ने लिया हिस्सा
गौरतलब है कि इस बैठक की अगुवाई RSS प्रमुख मोहन भागवत ने की। वहीं इस चार दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए देश के 45 प्रांतों के 378 शीर्ष पदाधिकारी मौजूद रहे। यह बैठक गौहनिया के वात्सल्य स्कूल में आयोजित की गई थी। इस बैठक के दौरान समाज में मातृभाषा में शिक्षा को बढ़ावा दिया जाने, महिला सहभागिता को बढ़ाने, देश जनसंख्या में बढ़ रहे असंतुलन सहित समाज के सभी वर्गों से संवाद स्थापित करने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिए जाने को लेकर चर्चा की गई।
दत्तात्रेय होसबाले ने पत्रकारवार्ता में क्या मांग रखी
बता दें कि ये बैठक गौहनिया स्थित वात्सल्य परिसर में 16 अक्टूबर से प्रारंभ हुई थी। इसी बैठक के प्रमुख विषयों को लेकर RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने पत्रकारवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि संघ देश में बढ़ती जनसंख्या विस्फोट को लेकर काफी चिंतित है। जिसे लेकर वह सरकार से कठोर कानून बनाने की मांग करेगा। जनसंख्या असंतुलन को रोकने के लिए जनसंख्या नीति बननी चाहिए और वह नीति सभी लोगों पर एक समान रूप से लागू होनी चाहिए।
जिले के एक गांव को मॉडल के तौर पर लेंगे
इसके अलावा उन्होंने मातांतरण करने वाले लोगों का संविधान के तहत दी जा रही आरक्षण की सुविधा को खत्म करने की भी बात कही जिसे लेकर भी वह संघ सरकार के सामने अपनी मांग रखेगा। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के साथ मजबूती से संवाद करना चाहिए। ताकि देश के अग्रणी विकास में अल्पसंख्यक समाज का पूरा सहयोग मिल सके। उन्होंने बताया कि संघ हर जिले के एक गांव को मॉडल के तौर पर लेगा। गांवों के सामाजिक आर्थिक विकास करने का संकल्प लिया गया है। RSS पलायन रोकने के लिए युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देगा।
ये भी पढ़े-Mumbai: इन तीन जगहों पर होंगे बम धमाके, देर रात अज्ञात फोन कॉल से मचा पुलिस प्रशासन में हड़कंप