Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रार्थना सभा का आयोजन, 'सदैव अटल'

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रार्थना सभा का आयोजन, ‘सदैव अटल’ पहुंचे PM मोदी सहित अन्य दिग्गज, की पुष्पांजलि अर्पित

आज यानी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती है। इस अवसर पर दिल्ली में उनके स्मारक स्थल ‘सदैव अटल’ पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के स्मारक स्थल ‘सदैव अटल’  पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण और हरदीप सिंह पुरी भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ‘सदैव अटल’ में पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे।

PM ने मदन मोहन मालवीय को श्रद्धांजलि अर्पित की

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि भारत के लिए उनका योगदान अमिट है। उन्होंने आगे लिखते हुए कहा कि उनका नेतृत्व और दूरदृष्टि लाखों लोगों को प्रेरित करती है।” 

गुड गवर्नेंस डे

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी की जयंती को बीजेपी पूरे देश में गुड गवर्नेंस डे के रूप में मना रही है। बीजेपी देशभर में सभी बूथों पर अटल जयंती को व्यापक स्तर पर मना रही है। वहीं समाधि स्थल पर ही आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अनूप जलोटा ने अटल जी के पसंदीदा भजन गाए। जिसमें पूर्व अटल जी की कविताओं पर आधारित काव्यांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Exit mobile version